चिचोली नगर परिषद मे स्टेडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन

बैठक में नगरीय निकाय की फोटो युक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 के संशोधित कार्यक्रम के तहत दिनांक 01.07.2020 से 09.07.2020 तक वार्डो के मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची में नाम जोडने, नाम काटने एवं संशोधन हेतु फार्म नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा मतदान केन्द्रों में प्रात: 11.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक फार्म जमा किये जावेंगे।



चिचोली (सुरेन्द्र बावने ) मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग म.प्र. भोपाल द्वारा नगरीय निकाय की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020 के तहत जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसील चिचोली जिला बैतूल के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 03.07.2020 समय दोपहर 02.00 बजे से नगर परिषद् चिचोली के सभाकक्ष में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें तहसीलदार एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमति लवीना घागरे, निर्वाचन शाखा प्रभारी अजय कुमार मालवी, नपा अध्यक्ष संतोष मालवीय, उपाध्यक्ष मुकेश मालवीय कांग्रेस नेता राजेन्द्र जैसवाल नगर विधायक प्रतिनिधि अशोक राठौर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नेकराम यादव, मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र आर्य,भाजपा नेता अनिल पटेल,जनपद उपाध्यक्ष शंकर चडोकार, पुर्व सोसायटी अध्यक्ष संजय आवलेकर, नगर परिषद अधिकारी सलीम खान, रितेश सोनी कर्मचारी न.प. चिचोली, पत्रकार साथी के साथ हुई बैठक में नगरीय निकाय की फोटो युक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 के संशोधित कार्यक्रम के तहत दिनांक 01.07.2020 से 09.07.2020 तक वार्डो के मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची में नाम जोडने, नाम काटने एवं संशोधन हेतु फार्म नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा मतदान केन्द्रों में प्रात: 11.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक फार्म जमा किये जायेंगेअजय कुमार मालवी निर्वाचन शाखा प्रभारी तहसील कार्यालय चिचोली द्वारा मतदाता सूची में ईआर एक नाम जोडने, ईआर दो नाम विलोपित करने एवं ईआर तीन संशोधन करने हेतु बताया गया। साथ ही अंतिम दिवस दिनांक 09.07.2020 को समय 03.00 बजे तक ही फार्म प्राप्त किये जावेंगे। जनप्रतिनिधियों को नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारियों को अपने-अपने वार्डो में सहयोग करने हेतु आग्रह किया गया कि जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची मे दर्ज नही है ऐसे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडने हेतु नियमानुसार फार्म भर कर नाम जोडने की कार्यवाही करने में सहयोग प्रदान करे और बताया गया की सभी मतदान केन्द्रों पर भाजपा एवं कांग्रेस के बीएलऐ (बूथ लेवल ऐजेंट) नियुक्त कर अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोडने हेतु सहयोग करे। उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रधिकृत अधिकारियों को समय-सीमा में कार्य सम्पन्न करने हेतु निर्देश करने को कहा गया जिस पर सीएमओ सलीम खान न.प. चिचोली द्वारा बताया गया कि प्राधिकृत अधिकारी एवं नगर परिषद के कर्मचारियों को इस संबंध में आदेश कर दिये गये है


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
लॉक-डाउन के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि टेलीमेडिसिन पद्धति से उपचार की सुविधा हेतु स्वास्थ्य विभाग बैतूल द्वारा 20 चिकित्सकों के नम्बर जारी किये हैं,
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image