गब्बर महाराज ने शिवराज को बना दिया शोले का हाथ कटा ठाकुर : रवि सक्सेना

शिवराज जी आपके तथाकथित गद्दार और बीजेपी के वफ़ादार जनसेवकों को जनसेवा के लिए मलाईदार विभागों की क्यों है दरकार



भोपाल मंत्रियों को विभाग वितरण में गब्बर (महाराज) ने शिवराज को बना दिया शोले का हाथ कटा ठाकुर ! अपने स्वविवेक से निर्णय लेने लायक भी नहीं छोड़ा ! प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने शिवराज मंत्रिमंडल के विभाग वितरण में हो रही घमासान पर तीखावार करते हुए कहा " शिवराज जी आपके तथाकथित गद्दार और बीजेपी के वफ़ादार जनसेवकों को जनसेवा के लिए मलाईदार विभागों की क्यों है दरकार जबकि जन सेवा के अवसर तो हर विभाग की कार्यप्रणाली में विधमान होते हैं हाँ हर विभाग में धन उपार्जन के ए रिश्वत खोरी और भृष्टाचार के मौके नहीं होते हैं तो आपके ये बिकाऊ मंत्री लगता है अब जन सेवा की आड़ में धन सेवा में लिप्त होकर मध्यप्रदेश की जनता के धन की लूटखसोट करने हेतु मलाईदार विभाग के मंत्री बनना चाहते हैं !


कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा शिवराज जी हम आपकी मजबूरी जानते हैं आपके हाथ शोले के ठाकुर की तरह गब्बर महाराज ने कटवा दिए हैं आपको स्वविवेक से निर्णय लेने लायक भी नहीं छोड़ा है ! सत्ता की लिप्सा में भाजपा के शलाखा पुरुषों ने जो मापदण्ड स्थापित किये थे उनको आप लोगों ने तार तार कर धज्जियां उड़ा दी हैं ! प्रदेशवासियों के हित की यदि आपको किंचित मात्र भी चिंता है तो इन बिकाऊ गद्दारों को प्रदेश के प्रमुख विभागों से वंचित कर प्रदेश को लूटने से बचाएँ और प्रदेश को कॅरोना महामारीएबेरोज़गारीएदयनीय कानून व्यवस्थाएअन्नदाता की कर्ज माफ़ी जैसी विकराल समस्याओं पर ध्यान केंद्रित कीजिये !


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image