घोड़ाडोंगरी - कुमारी जयश्री,/गोरेलाल साहू  ने 84% अंको के साथ पास की हायर सेकेंडरी परीक्षा - घोड़ाडोंगरी से. आशीष पेंढारकर की खबर 


घोड़ाडोंगरी - कुमारी जयश्री,/गोरेलाल साहू  ने 84% अंको के साथ पास की हायर सेकेंडरी परीक्षा - दैनिक रोजगार के पल परिवार जयश्री के इस सफलता पर दिल की गहराईयों से बधाई देता है - दिनेश साहू प्रधान संपादक



हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणामो में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र - छात्राओं में जोरदार प्रदर्शन किया है । वही  घोड़ाडोंगरी के शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल  की छात्रा कुमारी जयश्री,गोरेलाल साहू ने 84% अंको के साथ  गणित विषय मे पास की है । जिसके कारण वही पूरे साहू परिवार में खुशी का माहौल है ।