जयचंदो से आखिर क्यों दूरी बना रहे संघ प्रमुख मोहन भागवत: जीतू पटवारी

खरीदे हुए गुलामों से क्यों दूरी बना रहे संघ प्रमुखए क्या मिस्टर विभीषण और उनके समर्थकों पर विश्वास नहीं: जीतू पटवारी



भोपाल


मध्य प्रदेश के पाँच दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत की प्रदेश सरकार के मंत्रीयों से चर्चा को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने चुटकी ली हैदरअसल संघ प्रमुख मोहन भागवत शिवराज सरकार के मंत्रीयों से वन टू वन चर्चा कर रहे हैं लेकिन संघ प्रमुख से मिलने वालों में सिंधिया समर्थक मंत्रीयों का नाम नहीं है। पूर्व मंत्री जीत पटवारी ने इसको लेकर सिंधिया समर्थकों पर तंज कसते हुए कहा है कि मीडिया डोमेन से पता चला है कि आपको अछूत समझा जा रहा हैआखिर आपने तो अपनी मां समान पार्टी को दगा देकर सब कुछ भाजपा को समर्पित कर दिया फिर भी संघ को आप पर विश्वास नहीं हो रहा।


जीतू पटवारी ने कहा कि इसका मतलब साफ है कि जो बाजार में बिकते है वह बाजारू होते है। जिनसे सलाह नहीं ली जाती बल्कि उन्हें अपने लोगों से दूर ही रखा जाता हैए ताकि लगत संगत का उनके लोगों पर असर न पड़े।


पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह खरीद फरोख्त कर जयचंदो की मदद लेकर सरकार बनाई गई यह किसी से छुपा नहीं है। अब इन्हीं जयचंदो का सत्ताधारी पार्टी अपमान कर रही है। जीतू पटवारी ने कहा कि मिस्टर विभीषण आप अपने समर्थकों को मंत्री तो बनवा लोगे लेकिन सामाजिक प्रतिष्ठा कहां से दिलवाओगे। आप जिस अंतरात्मा की आवाज पर अपनी माँ जैसी पार्टी से गद्दारी कर अपने समर्थकों के साथ गए हो तो क्या पार्टी बदलने के बाद आपकी अंतरात्मा की आवाज भी मर गई है।


जीतू पटवारी ने कहा कि जयचंदों और मीर जाफरों को सिर्फ अपनी स्वार्थ सिद्धी के लिए पाला जाता है उनका कोई सम्मान नहीं करतासंघ प्रमुख अपने देश के इतिहास से वाकिफ़ है इसलिए शायद वह इन जयचंदों और मीर जाफरों से दूरी बनाए हुए है


Popular posts
हर साल 1000 करोड़ का घोटाला करता है राशन माफिया
Image
मप्र की अनैतिक सरकार उड़ा रही है लोकतंत्र की धज्जियां ग्वालियर-चम्बल में हुई दलितों की उपेक्षा ! के के मिश्रा
Image
सिरोंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोवर्धन उपाध्याय का लम्बी बीमारी से इलाज के दौरान निधन पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं दैनिक रोजगार के पल की वरिष्ठ सम्पादक श्रीमती परवीन खान ने दी जानकारी दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image
सभी संक्रमत,मृतकों की रूहें खोज़ रहीं हैं-"AC में रहने वाला डरपोक टाइगर कहाँ है,अस्पताल क्यों नहीं आया? के के मिश्रा
Image
जामुन की लकड़ी का महत्त्व
Image