कोरोना काल मे देशभर की कुल 56 विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा

देश के अलग-अलग राज्यों में विधानसभा और लोकसभा की 57 सीटों पर उपचुनाव कराने का फैसला किया है।


नई दिल्ली


मध्यप्रदेश में 27 और छत्तीसगढ़ में 1 सीट समेत देश की 57 विधानसभा और लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाएसे। चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने देश के अलग-अलग राज्यों में विधानसभा और लोकसभा की 57 सीटों पर उपचुनाव कराने का फैसला किया है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को सभी सीटों पर चुनाव की सभावना पर बैठक की और तय किया कि चुनाव कराए जाएसे। कोरोना काल मे देशभर की कुल 56 विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा। फिलहाल चुनाव आयोग ने कहा है कि वे तारीख की घोषणा बाद में करेगा।


आज की बैठक के बाद इन सीटों पर भी चुनाव कराने का फैसला हुआ है। उपचुनाव वाली जगहों में मध्यप्रदेश की 27 विधानसभा की सीटें और छत्तीसगढ़ की एक आयोग आज की बैठक में बिहार चुनाव कराने की सभावना पर कोई चर्चा नहीस्हुई है। चुनाव आयोग पहले कह चुका है कि आयोग की तैयारी बिहार चुनाव के लिये समय पर है। बिहार में विधानसभा चुनाव 29 नवम्बर से पहले कराना है।बता दें मध्य प्रदेश में 27 सीटों के लिए विधानसभा उपचुनाव होना है। इनमें से दो सीटें जौरा और आगर मालवा की ऐसी हैंए जो कानेस और बीजेपी के विधायकों के निधन की वजह से खाली हुई हैं। इन सीटों पर 6 महीने में चुनाव की मियाद निकल चुकी हैए जबकि बाकी 22 सीटें सिस्थिया समर्थक विधायकों के कास्रेस पार्टी छोड़ने की वजह से खाली हुई हैं। वहीस्क अन्य कास्रेस विधायकों ने भी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया हैए वे सीटें भी रिक्त हो गई हैंविधायकों ने मार्च में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था और उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली थी इस लिहाज से 20 सितमर से पहले तक चुनाव हो जाना जरूरी है।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है - संजय पवार
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image