भाजपा क़र्ज़माफ़ी को लेकर झूठ परोसकर भ्रम फैलाने का कार्य कर रही है।हम तो तीसरे चरण का भी क़र्ज़ माफ़ जून से करने जा रहे थे। हमारी इस योजना को भाजपा सरकार को हर हाल में पूरा करना होगा। जब तक किसानो की करजमाफ़ी नहीं होगी हम चुप नहीं बैठेंगे।
भोपाल - आज बदनावर दौरे पर आये कमलनाथ जी ने बदनावर के पूर्व उज्जैन में भगवान महाँकाल मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना कीइस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की खुशहाली व कोरोना से मुक्ति के लिये प्रार्थना कीउसके पश्चात उन्होंने बदनावर पहुँचकर सबसे पहले बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। बदनावर में कांग्रेसजनो की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले मै 3 जुलाई को भारी बारिश के कारण आपके बीच नहीं आ सका ए उसके लिये मै आप सभी को हुई अव्यवस्था के लिये क्षमा माँगता हूँ। मै आज आप सभी को हमारी सरकार के 15 माह के कार्यों की जानकारी देना चाहता हूँ। हमने किसानों की ऋण माफी की ए कन्याओं के विवाह की राशि को बढ़ाया ए 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत प्रदान की। मैं ना तो महाराजा हूं ए ना ही टाइगर हूं और ना ही मामा हुन ए मैं तो बस एक जनसेवक कमलनाथ हूं।मेरा काम सिर्फ मध्य प्रदेश की जनता की सेवा करना है।
इस अवसर पर उन्होंने क़र्ज़माफ़ी की पूरी विस्तृत जानकारी सभी को दी कि किस प्रकार से हमने चरणबद्ध तरीके से क़र्ज़माफ़ी कीउन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा क़र्ज़माफ़ी को लेकर झूठ परोसकर भ्रम फैलाने का कार्य कर रही है।हम तो तीसरे चरण का भी क़र्ज़ माफ़ जून से करने जा रहे थे। हमारी इस योजना को भाजपा सरकार को हर हाल में पूरा करना होगा। जब तक किसानो की करजमाफ़ी नहीं होगी ए हम चुप नहीं बैठेंगे आप बताये मैंने तो माफियाओं से प्रदेश को मुक्त कराया ए इसमें मेरी कौन सी गलती थी : मैंने तो प्रदेश की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने का कार्य किया ए प्रदेश में निवेश लाने का कार्य किया ताकि युवाओं को रोज़गार मिल सके ए बेरोज़गारी दूर हो सके। मध्यप्रदेश को जिस हालात में शिवराज सिंह चौहान छोड़ कर गए थे ए यह किसी से छिपा नहीं है। उनके 15 वर्ष के कार्यों को ए झूठी घोषणाओं को हम सभी ने देना है15 महीनों के अंदर होने वाले परिवर्तनों की व्याख्या साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज जो प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए आपके समक्ष मैदान में आ रहे हैं वह किस विचारधारा से आएंगे : यह आपको याद रन्ना हैऐसे लोगों को जनता को सबक सिन्ना है। जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी। इन्होंने जनता के विश्वास के साथ निलवाड़ किया है