नेता जी तय कर दें भूखे मरना है या कोरोना से गुस्ताख़ी माफ में

अब प्रदेश में जिस तरीके से सड़क पर काम करने वाले गरीबों चाहे वे सब्जी वाले हो या ठेले वाले जो कोरोना महामारी फैलाने के लिए दोषी बताए जा रहे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि यह संख्या दहाई में भी नहीं निकल रही है



देश में कोरोना महामारी से लड़ने में चार माह से अधिक समय चला गयाए पर हांसिल कुछ नहीं हो रहा है। 18 दिन की महाभारत के बाद 21 दिन में इस युद्ध को जीतने का दावा करने के बाद ताली और थाली तक बज गईए परन्तु अब पूरा देश महामारी की दौड़ में दूसरी पायदान पर पहुंचने के लिए तैयार हो गया हैइधर मध्यप्रदेश में आम नागरिक ने कोरोना की प्रभू सत्ता को स्वीकार करते हुए अपने अस्तित्व को बचाने का संघर्ष शुरू कर दिया है। आम आदमी हो या ठेले वालाए सब्जी वालाए गरीब सभी केवल खुद को और परिवार को जिंदा रखने के लिए अपनी जान जोखिम में चल रहे हैं। देश में हो या प्रदेश में कोरोना का वास्तविक द्वंद राजनेताओं से चल रहा है। राजनेता ही उसे चुनौती दे रहे हैं। अब प्रदेश में जिस तरीके से सड़क पर काम करने वाले गरीबों चाहे वे सब्जी वाले हो या ठेले वाले जो कोरोना महामारी फैलाने के लिए दोषी बताए जा रहे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि यह संख्या दहाई में भी नहीं निकल रही है।


120 दिन बाद भी सरकार के पास कोई समग्र योजना नहीं है। देश के तमाम राजनेता हो या राजनीति के नाम पर दुकानें चलाने वाले नेता हो। चीन को कोसने में कोई कमी नहीं रखते हैं। परन्तु उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा कि 50 लाख से अधिक की आबादी का चीन का वुहान शहर 77 दिन में कोरोना से बाहर आ गया। इस पर ज्ञान लेने की कोशिश ना अधिकारियों ने की और ना राजनेताओं ने। आश्चर्य की बात यह भी है कि प्रधानमंत्री के आपदा को अवसर बनाने के आव्हान का सबसे ज्यादा लाभ अस्पतालों ने और अधिकारियों ने जमकर उठाया। लाखों के बिल कोरोना का भय दिखाकर भी वसूले गए। अभी तक इन्दौर में आंकड़ों में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार 6565 कोरोना मरीजों में सब्जी बेचकर या ठेले लगाकर कोरोना महामारी फैलाने वाले लोगों की संख्या 30 भी नहीं निकली है। इससे ज्यादा तो उपचुनाव के लिए जनता को लुभाने में लगे राजनेताओं को कोरोना फैला है। समझ नहीं आ रहा कि ये लोग कहां पर ठेले लगा रहे थे। दुर्भाग्य यह भी है कि इस शहर में राजनीतिक इच्छा शक्ति इस कदर नपुंसक हो गई है कि मुट्ठीभर राजनेता प्रशासन की गोद में बैठ गए हैंअभी तक केवल लॉकपउन और दुकानें खुलवाने की राजनीति ही कर रहे हैं। एक भी नेता के पास कोई ऐसा विजन नहीं है जो यह बता सके कि शहर को अगले 50 दिनों में भी इस महामारी से मुक्त करवा लिया जाएगा। सत्ता की आदि हो चुकी कांग्रेस की हालत तो और भी बदत्तर हो गई है।


कुछ लोग थाली बजाकरराजनीति कर रहे हैं तो कांग्रेसी ताली बजाने वालों से भी गईगुजरी हालत में पहुंच गए हैं। सभी को एक ही इंतजार हैए वैक्सीन आएगी तभी निजात मिलेगी। यानि प्रदेश हो या शहर पूरी तरह रामभरोसे हो गया हैए पर राम के द्वार भी नहीं जा सकते हैंक्योंकि उनके द्वार पर भी कोरोना महामारी भक्तों का इंतजार कर रही है। पूरे शहर में सड़कों पर प्रशासनिक अत्याचार दिख रहा हैए परन्तु राजनीति भी ढोल-ढमाके और धूमधाम से हो रही हैसरकार और विपक्ष अब उप चुनाव में पूरी तरह व्यस्त हो गए हैं। ऐसे में कार्यक्रम के आयोजन पर होटल सील हो रही हैए परन्तु आयोजकों पर कोई कार्रवाई नहीं दिखाई दे रही है। इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात और क्या हो सकती है कि भूख से मर रहे एक परिवार को चलाने वाली एक महिला ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर आग्रह किया है कि उसे किनी बेचने की इजाजत दे दी जाएताकि वह परिवार को पाल सके। नेता जी आपके सपनों के शहर में कोरोना से तो लड़ाई जीत ही लेंगेए परन्तु भूख से बिना कारोबार कई लोगों के शव रास्तों पर निश्चित रूप से दिखाई देंगे३तो तय कर दीजिए कि गरीब आदमी को भूख से मरना है या कोरोना सेए ताकि वह जितने दिन जीवित रहे कम से कम अपने परिवार को भूखा मरता हुआ तो नहीं देंखे


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image