परिवार कल्याण विषय पर आशा फोन-इन-कार्यक्रम 07 जुलाई को* July 02, 2020 • Mr. Dinesh Sahu बैतूल ( *वीरेंद्र झा* जिला प्रतिनिधि )- प्राप्त जानकारी के अनुसार- हेलो आशा फोन-इन-कार्यक्रम का प्रसारण प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को आकाशवाणी भोपाल से विभाग द्वारा निरंतर चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में 07 जुलाई 2020 मंगलवार को दोपहर 1:15 से 2:15 बजे तक ‘‘परिवार कल्याण’’ विषय पर आशा फोन इन कार्यक्रम आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित किया जायेगा। इस दौरान फोन नं. 0755-2660902, 2660903 पर आशा कार्यकर्ता सवाल पूछ सकती हैं। सीएमएचओ ने निर्देश जारी किये हैं कि समस्त आशा कार्यकर्ता, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को ग्राम आरोग्य केन्द्र में बैठकर रेडियो पर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ खुद सुनें तथा गांव के अन्य लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देकर सुनने के लिये प्रेरित करवाना सुनिश्चित करें।