रायसेन नगरपालिका में पदस्थ सहायक यंत्री जुआ खेलते पकड़ाया July 12, 2020 • Mr. Dinesh Sahu मलखान सिंह रावत - रायसेन नगरपालिका में पदस्थ सहायक यंत्री जुआ खेलते पकड़ाया रायसेन।नगर पालिका परिषद में पदस्थ सहायक यंत्री ए.ए.खान भोपाल के 10नंबर स्टाफ होटल क्लासिक में अपने 6 साथियों के साथ जुआ खेलते हुए पकड़ा गया है।सहायक यंत्री आहत अली खान रायसेन नहीं आने वाला सहायक यंत्री है जो कि हमेशा से विवादों में घिरे रहे हैं भोपाल हबीबगंज गंज पुलिस ने कल रत्रि में जुआ खेलते हुए गिरफतार किया है।