संत नगर और गांधी नगर मंडल का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न


पहले हम मुगलों से लड़े, फिर अंग्रेजों से लड़े। लड़ाई खत्म नहीं हुई है। अब देश विरोधी ताकतों से लड़ना होगा। इसी लक्ष्य को लेकर चल रही भाजपा एक आंदोलन है।



भोपाल। पहले हम मुगलों से लड़े, फिर अंग्रेजों से लड़े। लड़ाई खत्म नहीं हुई है। अब देश विरोधी ताकतों से लड़ना होगा। इसी लक्ष्य को लेकर चल रही भाजपा एक आंदोलन है। इस आंदोलन में जुड़ने वाले हम लोग अपना देश के लिए सर्वस्व समर्पित करने तैयार रहें। लोग यह मानने लगे थे कि धारा 370 को हटाना सिर्फ एक नारा है, धारा 370 कश्मीर से नहीं हटेगी। लेकिन धन्य हैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री श्री अमित शाह जी जिन्होंने आज डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के सपने और संकल्प को साकार करके दिखाया। श्री पचौरी ने कहा श्रेय डॉ. मुखर्जी को जाता है। हम उन्हें श्रद्धा से प्रणाम करते हुए यह संकल्प लेते हैं कि उन्होंने जो सपना देखा था उसे हमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा करेंगे और हमारे अंदर जो सर्वश्रेष्ठ है उसे झौंककर काम करेंगे। यह बात भोपाल जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में बुधवार को संतनगर और गांधी नगर मंडल का प्रशिक्षण वर्ग में कहीप्रदेश प्रवक्ता श्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि जनसंघ या भाजपा सिर्फ सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के जीवन में बदलाव आए इसके लिए रात दिन संघर्षरत है।



आजादी के बाद भारत के हित में जो काम और नीतियां बननी चाहिए थीं वह नहीं बनीं। देश में तुष्टीकरण भ्रष्टाचार और तमाम देश विरोधी समस्याओं को मिटाने के लिए डॉ मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की। इसके बाद कश्मीर में भारत की सीमाओं, संप्रभुता, अस्मिता, सम्मान, एकता, अखंडता के लिए आंदोलन किया। डॉ. मुखर्जी ने यह निश्चय कर लिया था कि धारा-370 हटाएंगे और एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। उन्होंने कहा था कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और मैं वहां बिना परमिट के जाउंगा। उन्होंने कश्मीर की पवित्र धरा पर बिना परमिट के प्रवेश किया और वहीं जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में उनका स्वर्गवास हो गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष श्री सतीश विश्वकर्मा, संत नगर मंडल और गांधी नगर मंडल अध्यक्ष, श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री राहुल राजपूत, श्री लखन मेहर उपस्थित थे।


Popular posts
रामायण के दोहा नंबर 120 में लिखा है जब पृथ्वी पर निंदा बढ़ जाएगी पाप बढ़ जाएंगे तब चमगादरअवतरित होंगे और चारों तरफ उनसे संबंधित बीमारी फैल जाएंगी और लोग मरेंगे और दोहा नंबर 121 में लिखा है की एक बीमारी जिसमें नर मरेंगे उसकी सिर्फ एक दवा है प्रभु भजन दान और समाधि में रहना यानी  लोक डाउन - डॉ एस एन नागर
Image
हर साल 1000 करोड़ का घोटाला करता है राशन माफिया
Image
मप्र की अनैतिक सरकार उड़ा रही है लोकतंत्र की धज्जियां ग्वालियर-चम्बल में हुई दलितों की उपेक्षा ! के के मिश्रा
Image
सिरोंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोवर्धन उपाध्याय का लम्बी बीमारी से इलाज के दौरान निधन पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं दैनिक रोजगार के पल की वरिष्ठ सम्पादक श्रीमती परवीन खान ने दी जानकारी दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image
जामुन की लकड़ी का महत्त्व
Image