शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के सबसे कमजोर मुख्यमंत्री- जीतू पटवारी

  विकास दुबे को ले जा रही गाड़ी नहीं पलटती तो कई लोगों की कुर्सीयां पलट जातीं- जीतू पटवारी मलाईदार विभागों के लिए दो बिल्लीयाँ आपस में लड़ रही है



भोपाल - शिवराज सरकार में विभाग बंटवारे को लेकर मची खींचतान के बीच पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग की है। शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र, जनतंत्र का नहीं बल्कि अफसरशाही का राज है। उन्होनें कहा कि शिवराज सिंह चौहान एक कमजोर मुख्यमंत्री साबित हुए हैं। प्रदेश की कानून व्यस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। पिछले 15 महिने की कमलनाथ सरकार में माफिया प्रदेश की तरफ आंख उठाकर भी देखने से डरता था अब उसके लिए मध्य प्रदेश राजधानी बना हुआ है ।शरण स्थली बन गया है। सरकार माफियाओं को संरक्षण देने में लगी हुई है। माफिया फिर से मध्य प्रदेश लौटने लगे है। जीतू पटवारी ने कहा कि अगर विकास दुबे को ले जा रही एसटीएफ की गाड़ी न पलटती तो कई लोगों की कुर्सीयाँ पलट जाती। गैंगस्टर विकास दुबे उज्जैन में प्राइवेट एजेंसी के गार्ड द्वारा पकड़ा जाता है और शिवराज जी वाहवाही लूटने लगते है उनको शर्म आनी चाहिए। जीतू पटवारी ने दोहराया कि अगर गाड़ी नहीं पलटती तो कई नेताओं की कुर्सीयां पलट जाती, उत्तर प्रदेश की सरकार पलट जाती। उन्होनें कहा कि विकास दुबे की मौत के साथ सारे राज दफन हो गए। उसने जो कृत्य किया उसे तो एक दिन मरना ही था। कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी ने कहा कि वह चुनाव आयोग से माँग करते है कि प्रदेश में चुनाव जल्द से जल्द करवाये जाएं। मुख्यमंत्री आउटसोर्स की सरकार चलाना बंद करें और लोकतंत्रिक सरकार की तरह काम करें। इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री प्रदेश में जनता की सरकार नहीं चला सकते तो वह इस्तीफा दे। मंत्रियों के विभाग बंटवारे को लेकर चुटकी लेते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि मलाईदार विभागों के लिए दो बिल्लीयाँ आपस में लड़ रही हैं और दोनों अपने आप को टाइगर कहते है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि आप आज ही विभागों का बंटवारा करो ताकि जनकल्याण की जो फाइलें पड़ी है उन पर काम हो सके। जीतू पटवारी ने दावा किया कि प्रदेश की 24 सीटों पर होने वाले उप चुनाव के बाद एक बार फिर कांग्रेस की सरकार आ रही है। उन्होनें कहा कि शिवराज जी जा रहे है और कमलनाथ जी आ रहे है। शिवराज जी अगर अभी इस्तीफा देते है तो उनकी इज्जत बचेगी, सम्मान बचेगा नहीं तो उपचुनाव के बाद तो वैसे भी उन्हें कुर्सी छोड़ना ही पडे़गी। श्रीमान संपादक महोदय जी स सम्मान प्रकाश नार्थ भूपेन्द्र गुप्ता उपाध्यक्ष ,मीडिया विभाग


Popular posts
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आप्रवासियों के अमरीका में बसने पर फ़िलहाल रोक लगाने की बात कही है ट्रंप के आप्रवासियों पर फैसले का भारत पर क्या होगा असर?
Image
कण-कण में भगवान है, और अन्न का अपमान करना हमारे शास्त्रों के खिलाफ है - अंकित वर्मा जोबट अलीराजपुर
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने किया पुलिस अधिकारी को सम्मानित* *जिले के सजग परी की जिले से विदाई*
कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हेतु बनाए योग को दिनचर्या का अभिन्न अंग
Image