उज्जैन पुलिस प्रशासन की कार्रवाई .../ नागदा के कुख्यात बदमाश सलमान लाला का अवैध निर्माण किया जमींदोज

नागदा के कुख्यात बदमाश सलमान लालार का अवैध निर्माण किया जमींदोज



नागदा के फूड मार्केट के समीप स्थित अवैध संपत्ति से निर्मित मकान को ध्वस्त किया!! सलमान लाला पिता शेरू लाला निवासी नागदा के विरुद्ध हत्या का प्रयासए अड़ीबाजीएबलवाए लूटए उत्पीड़नए घर में घुसकर चाकू बाजी अवैध वसूली आदि 10 से अधिक गंभीर मामले थाने में दर्ज हैएआरोपी फिलहाल हवालात में है!! बताया जाता है कि नागदा क्षेत्र में कुख्यात बदमाश सलमान का आतंक था तथा आज पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई ने बता दिया है कि बदमाशों की रंगदारी अब नहीं चलेगी!! उज्जैन पुलिस प्रशासन की कार्रवाई नागदा के कुख्यात बदमाश सलमान लालार का अवैध निर्माण किया जमींदोज



आज सुबह उज्जैन पुलिस- प्रशासन की मौजूदगी में नागदा मैं नगर पालिका के अमले ने अवैध निर्माण को गिराया!! नागदा के फूड मार्केट के समीप स्थित अवैध संपत्ति से निर्मित मकान को ध्वस्त किया!! सलमान लाला पिता शेरू लाला निवासी नागदा के विरुद्ध हत्या का प्रयासए अड़ीबाजीएबलवाए लूटए उत्पीड़नए घर में घुसकर चाकू बाजीएअवैध वसूलीएआदि 10 से अधिक गंभीर मामले थाने में दर्ज हैएआरोपी फिलहाल हवालात में है!! बताया जाता है कि नागदा क्षेत्र में कुख्यात बदमाश सलमान का आतंक था तथा आज पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई ने बता दिया है कि बदमाशों की रंगदारी अब नहीं चलेगी!!


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image