अहमदनगर में एक के ऊपर एक 12 कोरोना पीड़ितों के शव.

शिवसेना नगरसेवक द्वारा जारी किया गया वीडियो


अहमदनगर : राज्य भर में कोरोना पीड़ितों के इलाज पर जोर दिया जा रहा है. हालांकिए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पीड़ितों के शरीर को संभालने में अक्षम्य लापरवाही दिखाई है. 12 कोरोना पीड़ितों के शव एक ही एम्बुलेंस मिले हैं. शिवसेना के नगरसेवक बालासाहेब बोराटे ने इस का उजागर किया है. उन्होंने प्रशासन पर अत्यधिक असंवेदनशीलता का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी. शिवसेना के नगरसेवक बालासाहेब बोराटे ने भी एक ऐसा ही वीडियो जारी किया है.



दिन के दौरान (10 अगस्त) को अहमदनगर में कुल 12 कोरोना रोगियों की मृत्यु हो गई. इसमें 4 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं. इसके बाद इन 12 शवों का अंतिम संस्कार करना नगरपालिका प्रशासन की जिम्मेदारी थी. हालांकिए नगरपालिका प्रशासन ने गैर-कानूनी रूप से सभी 12 शवों को एक ही एम्बुलेंस में एक के ऊपर एक फेंक दिया. पार्षद बालासाहेब बोराटे ने एक गंभीर आरोप लगाया है कि अमरधाम जाने के बाद भी शवों को अजीब तरह से डंप किया गया था.


बालासाहेब बोराटे ने प्रशासन की इस गैरजिम्मेदारी को उजागर करते हुए एक वीडियो भी साझा किया. कोरोना ने यह भी आरोप लगाया कि मृत्यु के बाद भी पीड़ितों का अनादर किया जाता है. उन्होंने जो वीडियो साझा किया हैए उसमें एम्बुलेंस में एक-दूसरे के ऊपर लगभग 12 पीड़ितों के शव पड़े हुए दिख रहे हैं. बोरेट ने यह विचार व्यक्त किया कि यह घटना मानवता का अपमान है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि इस संबंध में एक सामूहिक आंदोलन होगा.


यह सवाल उठता है कि क्या कोरोना रोगियों को भी उचित उपचार मिल रहा है. यदि दो दिनों में इन सभी व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया जाता हैए तो वरिष्ठ स्तर पर शिकायत दर्ज की जाएगी. इसके अलावाए नागर शिवसेना की ओर से एक सामूहिक आंदोलन किया जाएगाए बोराटे ने चेतावनी दी.


 


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है - संजय पवार
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image