बैतूल जिले के कई विकासखंड में चल रहा है जुआ और सट्टा*

 *रोजगार के पल*


*आठनेर और भैंसदेही में चल रहा है खुलेआम सट्टा और जुआ*


रिपोर्ट : डॉ जाकिर शेख सब एडिटर मध्य प्रदेश। 9893805727


*घोड़ाडोंगरी में कोयलांचल क्षेत्र के सटोरियों को सट्टा और जुआ चलाने का मौका*


*बैतूल रोजगार के पल* सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आठनेर और भैंसदेही में खुलेआम चल रहा है सट्टा और जुआ। बैतूल जिला पुलिस अधीक्षका सियाल प्रसाद ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को जुआ सट्टा सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षका बैतूल के निर्देशों को ताक पर रखते हुऐ तस्करों द्वारा पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे जिले के आठनेर, भैंसदेही, आमला, घोड़ाडोंगरी, शाहपुर, चोपना, रानीपुर, घोड़ाडोंगरी, सारणी, पाथाखेड़ा, शोभापुर, बगडोना में खुलेआम जुआ और सट्टा का खेल संचालित हो रहा है। सुबह से लेकर शाम तक हर गली, मोहल्ले, चौक चौराहे, पर सटोरियों के पास बड़ी संख्या में भीड़ देखी जा सकती है। इस खेल में छोटे-छोटे बच्चे भी फसते चले जा रहे हैं एक का दस के चक्कर में कई युवा पीढ़ी भी इस दलदल में फंसते नजर आते दिखाई दे रही हैं। लेकिन पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को पता रहने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते आठनेर एवं भैंसदेहि घोड़ाडोंगरी एवं कोयलांचल क्षेत्र के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षका से लगाई है गुहार हमारे क्षेत्र में जुआ सट्टा जो खेल चल रहा है उस खेल पर प्रतिबंध लगाया जाए। जिस से आने वाली पीढ़ी जैसे के छोटे-छोटे बच्चे और हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद ना हो और एक का दस बनाने का खेल हमेशा हमेशा के लिए बंद किया जाए। साथ ही बैतूल जिले के तहसील घोड़ाडोंगरी में सारणी पाथाखेड़ा क्षेत्र के कुछ सट्टा सटोरियों द्वारा घोड़ाडोंगरी पुलिस प्रशासन एवं तहसील क्षेत्र के सक्षम अधिकारियों के नाक के नीचे चलाया जा रहा सट्टा। सट्टा कोयलांचल क्षेत्र के तस्करों द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से घोड़ाडोंगरी में चलाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग को मास्क के चालन काटने से फुर्सत नहीं है। एक नया व्यापार और मिल गया राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन को चाहे किसी का रोजगार चले या ना चले हमारा रोजगार जरूर चलेगा चाहे कभी हेलमेट का मामला हो या मास्क किसी भी चौक चौराहे पर आपको चालान काटते हुए नजर आ सकते हैं राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग का कंटेनमेंट जोन कहीं पर भी हो सजा तो मिलती है आसपास के दुकानदारों को जो इज्जत से दो वक्त की रोटी कमाना चाहते हैं पर प्रशासन को इज्जत की रोटी कमाने वालों की कदर नहीं। कोरोना महामारी के बीच बिना किसी सोशल डिस्टेंस सतर्क ता के साथ सट्टा और जुआ लगाते या खेलत हुए देखा जा सकता है। इन तस्करों पर कहो यह सटोरियों पर किसी भी तरह कोरोना महामारी का कोई संक्रमण नहीं फैलता, अगर प्रशासन की माने तो प्रशासन चाहे तो चुटकियों में सारे मामले खत्म कर सकता है। सूत्रों की माने तो प्रशासन पर राजनीति हावी है या प्रशासन राजनीति के दबाव में कार्य कर रहा है। तभी कुछ छुड भैये नेताओं के दम पर सट्टा तस्कर प्रशासन पर हावी है। खुलेआम दिनदहाड़े चल रहा है सट्टा पाथाखेड़ा, सारणी बगडोना प्रशासन है मौन बैतूल अधीक्षक के निर्देशों को हवा में उड़ाते हुए कई क्षेत्र में चल रहा है जुवा और सट्टा प्रशासन है मौन। *भाग 3 में हमने दिया था कुछ लाइन* *बिना अनुमति प्रशासन के दो नंबर का कोई कार्य हो ही नहीं सकता* सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन तस्करो के खेल में आला अधिकारीयो की अनुमति कहो या मिलीभगत से घोड़ाडोंगरी में सट्टा चल रहा है। *ग्राम वासियों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय अधिकारियों के साथ ही साथ ब्लॉक थाना को भी हफ्ता पहुंच ता है।* भाग ४


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है - संजय पवार
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image