ग्राम पंचायत कोटडीटेंक के सचिव एवं पूर्व सरपंच के विरूद्ध 1 लाख 54 हजार रू का सीईओ जिला पंचायत ने किया वसूली आदेश जारी

बिना काम किये निकाल ली थी सचिव और पूर्व सरपंच ने राशि


मंदसौर 28 अगस्त 20 ग्राम पंचायत कोटडीटेंक जनपद पंचायत भानपुरा के सचिव एवं पूर्व सरपंच द्वारा बिना कार्य किये किचन शेड की राशि निकालने का मामला सामने आया है। उस मामले पर आगे की कार्यवाही करते हुए सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषव गुप्ता द्वारा ग्राम पंचायत कोटडीटेंक जनपद पंचायत भानपुरा के श्री अमरलाल मीणाए पूर्व सरपंच को 77 हजार रुपये एवं श्री राजाराम मेहर सचिव को 77 हजार रूपये का वसूली आदेश जारी किया गया है


उक्त गबन के सम्बंध में जांच कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवाए मंदसौर तथा अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवाए शामगढ़ से कराई गयी। ग्राम पंचायत कोटडीटेंक में किचन शेड का कार्य प्रारम्भ तक नहीं कराया गया तथा बिना काम किये ही 1 लाख 54 हजार रू की राशि निकाल ली गयी अनावेदकगनो द्वारा स्पष्टीकरण में कहा गया कि उक्त किचन शेड की राशि से त्रुटिवश सी०सी० सड़क बना दी गयी किंतु ऐसी सड़क की न तो तकनीकी स्वीकृतिए न ही प्रशासकीय स्वीकृति एवं न ही पूर्ण प्रमाण पत्र जारी हुआ हैउसके अतिरिक्त जांच में यह पाया कि जिस सड़क का उल्लेख जवाब में किया है वह पूर्णतः जीर्ण शीर्ण हो चुकी हैए जब कि सी०सी० सड़क की औसत आयु लगभग 15 वर्ष होती है


उक्त कृत्य पदीय दायित्वों के प्रति गंभीर लापरवाही की ओर इंगित करता है जिसके फलस्वरूप म.प्र.पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के अंतर्गत गांव के सचिव व प्रधान के विरुद्ध 1 लाख 54 हजार रुपये की राशि वसूली का आदेश जारी किया गया है


साथ ही उक्त प्रकरण में म.प्र.पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा92 (2) के तहत श्री अमरलाल मीणाए पूर्व सरपंच, ग्राम पंचायत कोटडीटेंक जनपद पंचायत भानपुरा को उक्त पारित आदेश से आगामी (छ:वर्ष) की कलावधि के लिये किसी भी पंचायत (या ग्राम निर्माण समिति तथा ग्राम विकास समिति ) (या ग्राम सभा की समिति) का सदस्य होने के लिये निरहित घोषित किया गया


Popular posts
जामुन की लकड़ी का महत्त्व
Image
हर साल 1000 करोड़ का घोटाला करता है राशन माफिया
Image
बिग ब्रेकिंग न्यूज -मनावर आई सी आई सी आई बैंक में हुई लाखो की लूट
Image
रामायण के दोहा नंबर 120 में लिखा है जब पृथ्वी पर निंदा बढ़ जाएगी पाप बढ़ जाएंगे तब चमगादरअवतरित होंगे और चारों तरफ उनसे संबंधित बीमारी फैल जाएंगी और लोग मरेंगे और दोहा नंबर 121 में लिखा है की एक बीमारी जिसमें नर मरेंगे उसकी सिर्फ एक दवा है प्रभु भजन दान और समाधि में रहना यानी  लोक डाउन - डॉ एस एन नागर
Image
मप्र की अनैतिक सरकार उड़ा रही है लोकतंत्र की धज्जियां ग्वालियर-चम्बल में हुई दलितों की उपेक्षा ! के के मिश्रा
Image