हमारे देश की इस दुर्दशा के जिम्मेदार हम जनता भी है - गोविंद पटेल August 30, 2020 • Mr. Dinesh Sahu क्योंकि हमने ही ये सरकार चुनी है ? और हम सरकार की कारगुजारी घोटाले देखते समझने के बाद भी चुप रहते है, और विपक्ष हमारी समस्या उठाता है तो हम ही विपक्ष पर हंसते है । गुनहगार हम जनता है विपक्ष नही विपक्ष तो अपना काम कर रही है । जब जनता को पता है सरकार गलत कर रही है तो जनता को विपक्ष का साथ देकर नाकारा सरकार को सबक सिखाना चाहिए । सहमत हो मेरी बात से तो तैयार हो जाओ से निपटने के लिए । और अपनी आवाज बुलंद करो ।