जिला कोरोना संक्रमण से मुक्ति की और लगातार आगे बढ़ रहा है

जिले के 14 पाजीटिव मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर अस्पताल से दी गई छुटटी


मंदसौर 17 अगस्त 2020/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र रेवास देवड़ा रोड मंदसौर से जिले के 14 कोरोना संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों को स्वस्थ होने के पश्चात छोड़ा गया है। कोरोना संक्रमण से मुक्त व्यक्तियों का मोहल्ले वासियों ने ताली बजाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और उनका मनोबल बढ़ाया तथा वर्षा कर स्वागत किया और उनका मनोबल बढ़ाया तथा सभी ने उन्हें शुभकामनायें भी दी।



कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य होकर लौटे परिवार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग मिलकर एक साथ इस बीमारी से लड़ें, किसी कोरोना पॉजिटिव फैमिली के साथ भेदभाव न करेंउन्होंने कहा कि अगर सभी व्यक्ति खुद को 15 दिनों तक बाहर निकलने से रोक लेते हैं तथा संक्रमण की आशंका होने पर जांच करा लेते हैं तो निश्चित ही हमारा शहर कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में सफल होगा। ज्ञातव्य है कि कोविड-19 कोरोना के पाजीटिव मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा हैं। इसके तहत आज 15 मरीजों की कोरोना मुक्त होने पर शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र रेवास देवड़ा रोड मंदसौर से छुटटी कर दी गई। सभी मरीजों ने जाते समय कलेक्टर व अस्पताल के सभी चिकित्सक, कर्मचारी, जिला प्रशासन, विशेष रूप से कोरोना वार्ड के ड्यूटी डाक्टर तथा नर्सिंग स्टाफ के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही शासन का आभार व्यक्त किया।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रामनामाकंन से प्राप्त होगी दिव्य दृष्टि ।
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्षेत्र में बनने वाली विभिन्न भुमिपूजनों मेें लेंगे हिस्सा
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image