रविवार को होने वाले सख्त लाकडाउन के परिपालन हेतु तयशुदा नियमों/निर्णयों का भी घोर उल्लंघन कर राजनैतिक दबाबवश भाजपा को लाभ पहुंचाया है।
ग्वालियर
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी (ग्वालियर-चम्बल संभा) ) के.के. मिश्रा ने आज कांग्रेस नेताओं और वरिष्ठ अभिभाषकों के साथ जाकर थाना पड़ाव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्रसिंह को ग्वालियर के कलेक्टर और एस.पी. के खिलाफ चार थाना क्षेत्रों में एफ.आई.आर. दर्ज किये जाने बावत् अल) -अल) आवेदन देकर उनसे पावती भी प्राप्त की। मिश्रा ने कहा कि इन दोनों ही अधिकारियों ने कोविड़-19 को लेकर भारत सरकार के ).हमंत्रालय द्वारा 31 अ) स्त 2020 तक जारी की ) ई ) इड लाइन और हर रविवार को होने वाले सख्त लाकडाउन के परिपालन हेतु तयशुदा नियमों/निर्णयों का भी घोर उल्लंघन कर राजनैतिक दबाबवश भाजपा को लाभ पहुंचाया है।
श्री मिश्रा आज प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री आर.के. भारद्वाज, वरिष्ठ अभिभाषक श्री संजय शुक्ला, जिला प्रवक्ता श्री धर्मेन्द्र शर्मा सहित अन्य कांग्रेसजनों व वरिष्ठ अभिभाषकों के साथ थाना पड़ाव पहुंचे और वहां मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्रसिंह को थाना पड़ाव, विश्वविद्यालय,) ले का मंदिर और झांसी रोड़ में एफ.आई.आर. दर्ज करने हेतु अल) -अल) आवेदन सौंपे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्रसिंह से कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भारत सरकार की कोविड़-19 और अनलाक-3.0 की 31.08.2020 तक के लिये घोषित और कलेक्टर ग्वालियर के आदेश दिनांक 04.08.2020 (अंत) त धारा-144 द.प्र.सं.-1973) के बिंदु क्रमांक 6 में स्पष्टतः उल्लेखित है कि सामाजिक, राजनैतिक, खेलकूद, मनोरंजन, एकेडमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम एवं अन्य बड़े सम्मेलन पूर्णतः प्रतिबंधित रहें)। इसके विपरीत इन नियमों को सख्ती से पालन करने/करवाने वाले जिला और पुलिस प्रशासन के मुखियाओं ने ही इन आदेशों की खुलेआम धज्जियां उडाकर भाजपा के तीन दिवसीय सदस्यता अभियान को सफल बनाने हेतु नियम विरूद्ध जाकर समुचित सहयो) भी प्रदान किया हैं।
नेताओं ने कहा कि ),हमंत्रालय की ) ाइड लाइन 31 अ) स्त 2020 तक जारी है किंतु कलेक्टर ग्वालियर ने जारी अपने आदेश में उक्त अवधि को कम कर 14 अ) स्त, 2020 तक कर दिया ताकि 22-24 अ) स्त में भाजपा का तीन दिवसीय आयोजन संपन्न हो सके, जिससे कलेक्टर की मंशा पूरी तरह स्पष्ट हो रही हो रही हैलिहाजा, नियम का पालन करवाने वाले मुखिया द्वारा ही नियम विरूद्ध कार्य को ही अंजाम दिया जाना एक अक्षम्य अपराध हैइस अवैधानिक कार्य में पुलिस विभा) के मुखिया के रूप में मौजूदा एस.पी. ने भी पूरा सहयो) दिया है। अतः इन दोनों ही अधिकारियों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज की जाये क्योंकि सरकार के ही निर्णय अनुसार इन ) इड लाइन के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जिले के मुखियाओं की ही सुनिश्चित की ) ई है, किंतु उन्होंने इन जिम्मेदारियों से इतर नियम विरूद्ध कार्य किया है
प्रतिनिधि मंडल में उक्त नेताओं के अतिरिक्त वरिष्ठ अभिभाषक एम.एम.त्रिपाठी, उमाचरण शर्मा, मानस दुबे और विकास पाराशर सहित अन्य पार्टीजन भी उपस्थित थे।