मन्दसौर के 13 और फरिश्तो ने जीती कोरोना से जंग

चिकित्सा स्टाफ़ को देखरेख के लिए व्यक्त किया आभार


मंदसौर 13 अगस्त 20/स्वास्थ्य विभाग के सतत प्रयासों एवं कोरोना संक्रमितों के आत्मसंयम, धैर्य एवं मज़बूत इरादों ने आख़िरकार कोरोना को परास्त कर दिया है। जीएनएमटीसी सेंटर रेवास देवड़ा रोड़ मंदसौर से 13 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गये। सिविल सर्जन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि पॉज़िटिव पाया गए 13 और फरिश्ते संक्रमण से मुक्त हो चुके हैंठीक होने के पश्चात इनके चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिल रही है। इनमें में अलग ही ऊर्जा एवं साहस था। सभी संक्रमितो को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया हैजहाँ पर अगले कुछ दिन तक संक्रमित होम आइसोलेशन में रहेंगे। डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ़ सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए आगे होम आइसोलेशन का कड़ाई से पालन करने का वचन दिया।


कलेक्टर श्री पुष्प ने संक्रमितों को स्वस्थ होने पर शुभकामनाएँ दी हैं। आपने इसके साथ ही जिले के समस्त निवासियों से अपील की है कि कोरोना को हराना है तो सूझबूझ एवं ज़िम्मेदार आचरण को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। आपने सलाह दी है कि जब भी बाहर आएँ, अपने चेहरे (नाक एवं मुँह) को मास्क, गमछे, दुपट्टे अथवा अन्य किसी साफ़ कपड़े से अनिवार्य रूप से ढंककर रखें। हाथों को चेहरे के पास ले जाने से बचेंनियमित रूप से हाथों को साबुन एवं पानी से विधिवत रूप से साफ़ करते रहें। बाहर निकलने पर सामाजिक दूरी अर्थात दो व्यक्ति आपस में न्यूनतम 2 गज की दूरी बनाकर रखें


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
18 दिन के महाभारत युद्ध ने* *द्रौपदी की उम्र को* *80 वर्ष जैसा कर दिया था...*
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही