मंदसौर - प्रबंध संचालक श्री दीपक सक्सेना ने बताया कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जाए पर्यावरण विभाग एवं मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग द्वारा कुसुम ए पोर्टल का शुभारंभ 28 अगस्त को सायं 4.30 बजे सुशासन भवन के सभाकक्ष में करेंगे
डॉक्टर शुभम सिलावट (एपीडिमोलॉजिस्ट) तहसीलदार मुकेश सोनी डॉ. हिमांशु सिंह चौहान (मेडिकल ऑफिसर) श्री सतीश सोनकर (जिला सोशल वर्कर सजल जैन (इंजीनियर) एवं पलक अग्रवाल (इंजीनियर) द्वारा आज सीतामऊ ब्लाक में मीटिंग आयोजित की गई जिसमें मेडिकल अफसर अरविंद चौहान ब्लॉक प्रोग्राम मेनेजर कमलेश भाटी एव कंट्रोल रूम के कर्मचारियो को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, MMU होम आइसोलेशन संबंधित गाइडलाइन के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा कर जानकारी दी गई।