नव निर्माण स्व सहायता समूह ने स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष में मास्क वितरण किए

ग्राम पंचायत पांढरा सरपंच श्रीमती रीना मर्सकोले ने ध्वजारोहण किया।


सचिव मनोहर मोहबे द्वारा सोशल डिस्टेंस एवं मास्क के संदर्भ में विशेष जानकारी दी गई पाढरा शब्द पावर बैतूल जिला घोड़ाडोंगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत पांढरा के प्रागंन में शिक्षक शिक्षिकाओं एवं पंच के उपस्थिति में 15 अगस्त 74 वे स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष में सरपंच श्रीमती रीना मर्सकोले द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ग्राम पंचायत सचिव मनोहर मोहबे द्वारा सोशल डिस्टेंस एवं मास्क की जानकारी कोरोना महामारी को संज्ञान में रखते हुए उपस्थित गणमान्य नागरिकों को दी गई। सारणी नगर पालिका परिषद मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीके मेश्राम के मार्गदर्शन में नवनिर्माण स्व सहायता समूह पाथाखेड़ा अध्यक्ष मुमताज जाकिर शेख सचिव रेहाना कुरैशी द्वारा ग्राम पंचायत पांढरा ध्वजारोहण में उपस्थित सरपंच श्रीमती रीना मर्सकोले पूर्व सरपंच कमल सिंह मर्सकोले ग्राम पंचायत सचिव मनोहर मोहबे ग्रामीण सहायक रोजगार प्रवीण यादव शिक्षक शिक्षिकाओं एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों साथ ही ग्राम वासियों को मास्क वितरण किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम उपस्थित सरपंच श्रीमती रीना मर्सकोले, प्राथमिक शाला प्रभारी कुंदन लाल पंडाग्रे, सचिव मनोहर मोहबे, पूर्व सरपंच कमल सिंह मर्सकोले, ग्रामीण सहायक रोजगार प्रवीण यादव, पंच मर्सकोले, ग्रामीण सहायक रोजगार प्रवीण यादव, पंच शिवनाथ सलाम एवं नवनिर्माण स्व सहायता समूह पाथाखेड़ा सदस्य


 


 


Popular posts
रामायण के दोहा नंबर 120 में लिखा है जब पृथ्वी पर निंदा बढ़ जाएगी पाप बढ़ जाएंगे तब चमगादरअवतरित होंगे और चारों तरफ उनसे संबंधित बीमारी फैल जाएंगी और लोग मरेंगे और दोहा नंबर 121 में लिखा है की एक बीमारी जिसमें नर मरेंगे उसकी सिर्फ एक दवा है प्रभु भजन दान और समाधि में रहना यानी  लोक डाउन - डॉ एस एन नागर
Image
हर साल 1000 करोड़ का घोटाला करता है राशन माफिया
Image
मप्र की अनैतिक सरकार उड़ा रही है लोकतंत्र की धज्जियां ग्वालियर-चम्बल में हुई दलितों की उपेक्षा ! के के मिश्रा
Image
सिरोंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोवर्धन उपाध्याय का लम्बी बीमारी से इलाज के दौरान निधन पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं दैनिक रोजगार के पल की वरिष्ठ सम्पादक श्रीमती परवीन खान ने दी जानकारी दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image
जामुन की लकड़ी का महत्त्व
Image