नव निर्माण स्व सहायता समूह ने स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष में मास्क वितरण किए

ग्राम पंचायत पांढरा सरपंच श्रीमती रीना मर्सकोले ने ध्वजारोहण किया।


सचिव मनोहर मोहबे द्वारा सोशल डिस्टेंस एवं मास्क के संदर्भ में विशेष जानकारी दी गई पाढरा शब्द पावर बैतूल जिला घोड़ाडोंगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत पांढरा के प्रागंन में शिक्षक शिक्षिकाओं एवं पंच के उपस्थिति में 15 अगस्त 74 वे स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष में सरपंच श्रीमती रीना मर्सकोले द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ग्राम पंचायत सचिव मनोहर मोहबे द्वारा सोशल डिस्टेंस एवं मास्क की जानकारी कोरोना महामारी को संज्ञान में रखते हुए उपस्थित गणमान्य नागरिकों को दी गई। सारणी नगर पालिका परिषद मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीके मेश्राम के मार्गदर्शन में नवनिर्माण स्व सहायता समूह पाथाखेड़ा अध्यक्ष मुमताज जाकिर शेख सचिव रेहाना कुरैशी द्वारा ग्राम पंचायत पांढरा ध्वजारोहण में उपस्थित सरपंच श्रीमती रीना मर्सकोले पूर्व सरपंच कमल सिंह मर्सकोले ग्राम पंचायत सचिव मनोहर मोहबे ग्रामीण सहायक रोजगार प्रवीण यादव शिक्षक शिक्षिकाओं एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों साथ ही ग्राम वासियों को मास्क वितरण किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम उपस्थित सरपंच श्रीमती रीना मर्सकोले, प्राथमिक शाला प्रभारी कुंदन लाल पंडाग्रे, सचिव मनोहर मोहबे, पूर्व सरपंच कमल सिंह मर्सकोले, ग्रामीण सहायक रोजगार प्रवीण यादव, पंच मर्सकोले, ग्रामीण सहायक रोजगार प्रवीण यादव, पंच शिवनाथ सलाम एवं नवनिर्माण स्व सहायता समूह पाथाखेड़ा सदस्य


 


 


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
अपने अस्तित्व व हक के लिए जरूर लड़े भले ही आप कितने भी कमजोर क्यो ना हो ( श्रीमती मोनिका उपाध्याय
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही