नवागत सीएमएचओ डॉ के एल राठौर ने कार्यालय में जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं शाखा प्रभारियों की बैठक ली

नवागत सीएमएचओ डॉ के एल राठौर ने कार्यालय में जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं शाखा प्रभारियों की बैठक ली बैठक में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय किया और उनके द्वारा किए जा रहे कार्य के बारे में जाना एवं समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए



बैठक में डॉ सुरेश सोलंकी डी एच ओ - 1 एवं डीआईओ ए डॉ ए के नकुम डी एलओ, डॉक्टर सिद्धार्थ पाटीदार डी एच ओ - 2 डॉ एम एल कश्यप जिला मीडिया अधिकारी ए स्थापना प्रभारी श्री विपिन गुप्ता ए जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री हेमंत व्यास ए लेखापाल श्री बाथम ए श्री दिनेश सोलंकी एश्री अजय चौरसिया एश्री पवन शर्माए श्री देवी दान चौहान एश्री मनीष शर्मा ए श्रीमती राजश्री ए श्रीमती मान कुमार शुक्लाए श्रीमती सविता शर्मा तथा कार्यालय के सहायक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image