यह है कोरोना किड़ा..मुझे इस कीड़े की कई बातें बेहद पसन्द हैं....


1.ये इतना ज़्यादा ईमानदार है कि पहले से प्रशासन को इन्फॉर्म करता है कि मैं किस दिन से किस दिन तक बाहर खुला घूमने निकलूंगा


बाक़ायदा आगाह करता है कि संडेए सैटरडे को बाहर घूमने आऊँगा


2.इसको नाइट लाइफ़ बेहद पसन्द है...


रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक घूमने निकलता है...एक दो घण्टे ऊपर नीचे भी कर सकता है...


3. ये दोस्ती निभाने वाला बड़ा दिलदार कीड़ा है...कोई इन्सान किसी भी वजह से मर जाए... ये महान कीड़ा उसका इल्ज़ाम अपने सर ले लेता है...


कि इन सब को मैंने मारा है..


4.इतने लचीले स्वभाव का है कि साबुन से धोने पर ही घुल जाता है...और अपने प्राण न्योछावर कर देता है..


5.शर्मीला इतना ज़्यादा है कि पूरी उम्र जिस्म में छुपा हुआ बैठा रहेगा लेकिन किसी तरह की कोई तकलीफ़ नहीं देगा...जब तक टेस्ट न करवाया जाए..


6. वचन का इतना धनी है कि 50 लोग जब तक समारोह में होंगे तब तक किसी का कुछ बुरा नहीं करेगा...51 होते ही कोहराम मचा देगा..


7.ये प्रेमी स्वभाव का है...अपने दिल की सभी बातें अपने खास दोस्त * को बताता है...कि कब क्या करने वाला है..


8.इतना सब्र वाला है कि कई कई घण्टों तक दुकानों के बाहर इन्तिज़ार करता रहता है कि 9 बजे से एक मिनट भी ऊपर हो तो जाकर किसी को पकड़ लूँ...उससे पहले नहीं..


9. शेर जैसे स्वभाव का महान शिकारी है...किसी भी टू-व्हीलर पर हमेशा पीछे से हमला करके पीछे बैठे हुए व्यक्ति को पकड़ता है...ड्राइवर को बख़्श देता है..


10 अगर कोई ""काग़ज़ का पास"" लेकर बाहर निकलता है तो उसको भी कुछ नहीं कहता...


बगैर ""पास"" बाहर घूमने वालों पर कुपित हो जाता है..


11.शराब प्रेमी भी बड़ा है ये कीड़ा जैसे ही 80 फीसदी अल्कोहल की खुशबू पाता है मदहोश हो जाता है और अपनी सारी शक्तियों को खो देता है....


वाक़ई बहुत महान कीड़ा है ये..!!


 


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image