आजीविका मिशन घोड़ाडोंगरी द्वारा आयोजित रोजगार मेला संपन्न


श्रीमती प्रियंका उपराले सहायक ब्लॉक प्रबंधक एनआरएलएम घोड़ाडोंगरी की देखरेख में रोजगार मेला का आयोजन ब्लॉक मुख्यालय घोड़ाडोंगरी में संपन्न हुआ ।


बैतूल ( वीरेन्द्र झा) आज म प्र डे राज्य ग्रामीण मिशन घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत डी डी यू जी के वाय के तहत श्री त्यागी जिला जनपद सीईओ बैतूल, श्री सतीश पवार जिला प्रबंधक एन आर एल एम बैतूल एवं श्री दानिश अहमद खान सीईओ जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के मार्गदर्शन एवं श्री दिलीप हाथिया ब्लॉक प्रबंधक एनआरएलएम घोड़ाडोंगरी, श्री संदीप गुप्ता सहायक ब्लॉक प्रबंधक एनआरएलएम घोड़ाडोंगरी श्री उमेश वाईकर सहायक ब्लॉक प्रबंधक एनआरएलएम घोड़ाडोंगरी व श्रीमती प्रियंका उपराले सहायक ब्लॉक प्रबंधक एनआरएलएम घोड़ाडोंगरी की देखरेख में रोजगार मेला का आयोजन ब्लॉक मुख्यालय घोड़ाडोंगरी में संपन्न हुआ ____जिसमें 98 प्रतिभागियों ने पंजीयन करवाया। जिसमें से 69 बेरोजगारों का चयन रोजगार के लिए किया गया । रोजगार मेले में रिलायबल फर्स्ट इंदौर , एलेकिस फेसिलिटिल नागपुर , कुलोदय टेक्टोपैक प्रा लि कंपनी दमन ( गुजरात) , डी डी यू जी के वाय भोपाल एवम् आर सेटी बैतूल द्वारा प्रतिभाग किया गया ।


 रोजगार मेले में श्री सतीश पवार जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन बैतूल, श्री राहुल खरे जिला प्रबंधक (कौशल उन्नयन) जिला प्रबंधक दिनेश बेलवंशी (मुल्यान्कन ऐवम अनुश्रवण ) एवं एन आर एल एम विकासखंड घोड़ाडोंगरी के अधिकारी व समस्त टीम की उपस्थिति सराहनीय रहा ।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image