अलीराजपुर में 24 सितंबर को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन


अलीराजपुर-जिला प्रषासन एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से 24 सितंबर को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन रखा गया है।



रोजगार मेला मंडी परिसर अलीराजपुर में सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए म.प्र. डे ग्रामीण आजीविका मिषन जिला डीपीएम इंकू बघेल ने बताया इस रोजगार मेले में विभिन्न निजी क्षेत्र के संस्थानों के प्रतिनिधिगण जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देष्य से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया रोजगार मेले में एसआईएस नीमच के प्रतिनिधि 100 सुरक्षा जवानों के पद हेतु, एलआईसी अलीराजपुर 50 बीमा एजेन्ट हेतु, एससीआई बडौदा 200 सुरक्षा जवानों हेतु, एसबीआई लाइफ इंष्योरेन्स अलीराजपुर 25 प्रतिनिधि नियुक्त करने हेतु, शाइन इंटरप्राइजेस अलीराजपुर 200 सेल्समैन हेतु, एलएंडटी पिथमपुर के प्रतिनिधि 200 युवाओं को वर्कर एवं सुपरवाइजर पद के लिए चयन हेतु उपस्थित रहेंगे। साथ ही सेल कंपनी मेहतवाडा बुधनी भोपाल के प्रतिनिधि 100 युवाओं को रोजगार का अवसर देने हेतु, वर्धमान फेब्रीक्स बुधनी भोपाल के प्रतिनिधि 200 युवाओं के चयन हेतु, एयरटेल पे 100 युवाओं को वर्कर तथा सुपरवाइजर के पद हेतु, सीएससी कार्य हेतु 50 युवाओं के चयन हेतु प्रतिनिधिगण उपस्थित होंगे। रोजगार मेले में माध्यम से रोजगार के अवसर का लाभ लेने हेतु ऐसे युवा जिनकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष, शैक्षणिक न्यूनतम योग्यता 8वीं एवं 10 वीं कक्षा पास हो। डीपीएम श्रीमती बघेल ने जिले के अधिक से अधिक युवाओं से इस रोजगार मेले में अपने शैक्षणिक दस्तावेजों, फोटो ग्राफ, आधार कार्ड आदि लेकर उपस्थित होकर रोजगार के इस अवसर का लाभ लेने का आह्वान किया है।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है - संजय पवार
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image