बेबकास्ट/वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हितग्राहियों को संबोधित किया योजनाओं की जानकारी दी


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजीकृत पात्र हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किए योजनाओं की जानकारी दी वेबकास्ट/वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर पालिका परिषद सारणी मैं संपन्न हुआ 16/9/2020 को बेब कास्ट संवाद कार्यक्रम


बैतुल 


जिला कोयलांचल क्षेत्र सारणी नगर पालिका परिषद में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्न उत्सव में दूरदर्शन चतल पर लाइव एवं एन आई सी वेबकास्ट/ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गरीबी रेखा राशन कार्ड धारी के साथ ही अलग-अलग श्रेणियों तथा अन्य योजना अंतर्गत पंजीकृत पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची व अनाज वितरण सम्बंधित हितग्राहियों से सवांद किये, हितग्राहियों को सम्बोधित किया। जिसे नगर पालिका परिषद सारनी कार्यालय में दिनांक 16/9/2020 को दिन में 12 बजे से लाईव बेबकास्ट से सवांद कार्यक्रम में सारनी नगर के गरीबी रेखा राशनकार्ड धारी, नए पात्र जोड़े गए हितग्राहियों को वार्ड स्तरीय सोसाइटी केंद्रों पर पात्रता पर्ची और राशन वितरण किया गया। बी पी एल राशन कार्ड धारी व अन्य योजनान्तर्गत पंजीकृत पात्र हितग्राहियों को मुख्यमंत्री द्वारा हितग्राहियों से लाइव एव एन आई सी बेबकास्ट वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद कर सम्बोधित किया जिसमे शासन की योजनाओं की जानकारियां देते हुए सवांद कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंस में हितग्राहीयो को सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थित श्री सी के मेश्राम मुख्य नगर पालिका अधिकारी, आशा महेंद्र भारती अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारनी, भीम बहादुर थापा उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारनी, राशनकार्ड शाखा प्रभारी श्री हितेश शाक्य, श्री महेंद्र भारती पूर्व नेता प्रतिपक्ष नपा, श्री रेवाशंकर मगरदे,पार्षद नपा , श्रीमती अनिता बेलवंशी, पार्षद श्री शांति पाल, पार्षद श्रीमती शकुंतला पाटिल, पार्षद श्री नागेंद्र निगम, पार्षद श्रीमती संगीता कापसे, नपा श्रीमती काशी धाकड़ महिला बल विकास अधिकारी की उपस्थिति में कार्यक्रम सारनी नगर पालिका में शुरुआत की गयीं। अतिथियों के माध्यम से खाद्य आपूर्ति सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रता पर्ची व अनाज वितरण ग़रीबी रेखा राशनकार्ड बी पी एल व अन्य योजना अंतर्गत पंजीकृत पात्र हितग्राहियों जिसमें वार्ड क्रमाक 1 की दुर्गा मालवी, बार्ड 1 कलावती अमरलाल वार्ड 1 माला नरेश साहू, मसरत बानो, वार्ड 4 निकिता, आशा आठनेरे, वार्ड 5 शांता लाकुडकर, शांता रघुवंशी, वार्ड 12 कविता ठाकरे, प्रीति पाटकर, वार्ड 2 सविता लोखंडे, वार्ड 11 शारदा बबली धोटे को नगर पालिका परिषद कार्यालय में अतिथियों ने बी पी एल कार्ड धारी व अन्य योजना में पंजीकृत पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची साथ ही राशन वितरण किया गया । गौरतलब हैं कि शेष बचे पात्रता पर्ची धारक हितग्राहियों की सम्पूर्ण प्रकिया पूरी करने के बाद वार्ड पार्षद एवं नपा कर्मचारियों के माध्यम से राशन की दुकानों में बुलाकर हितग्राहियों को वार्ड पार्षद के माध्यम अनाज व पात्रता पर्ची वितरण किया जाए गा। इस में राशनकार्ड शाखा परसराम सराठे, रामकिशोर उइके, जसवंत विश्वकर्मा, कर्मचारी एव नगर के गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद थे।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रामनामाकंन से प्राप्त होगी दिव्य दृष्टि ।
Image
झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्षेत्र में बनने वाली विभिन्न भुमिपूजनों मेें लेंगे हिस्सा
Image