गायत्री परिवार द्वाराआयोजित रक्तदान शिविरका आयोजन किया गया
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा प्रज्ञा पीठ शोभापुर, विकासखंड घोड़ाडोंगरी में आयोजित रक्तदान शिविर में सम्मिलित होकर सांसद श्री दुर्गादास उइके जी ने समस्त रक्त दाताओं का आभार जिन्होंने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए अपने रक्त की बूंदे अर्पित कीमहाकाल की कृपा के वे लोग अंशधर बने। पीड़ित मानवता की सेवा हेतु सदैव तत्पर रहने वाले गायत्री परिवार द्वारा आज शोभापुर शक्ति नगर स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया
शुभारंभ मां गायत्री की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा जी गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा जी, जिला ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अंकिता सीते जी, वेकोलि चिकित्सालय प्रभारी डॉ जया मोघे जी,ने किया इस अवसर पर संक्षिप्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ कैलाश वर्मा जी ने गायत्री परिवार के पंच महाभियानो की जानकारी दी। उपजोन प्रभारी दीपचंद मालवीय जी ने स्वागत भाषण के माध्यम से रक्तदान की महत्ता और गायत्री परिवार के योगदान पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला समन्वय समिति के जिला सचिव श्री रविशंकर पारखे जी, जिला युवा समन्वयक श्री अजय पवार जी, जिला पर्यावरण प्रभारी श्री अमोल पानकर जी, युवा प्रकोष्ठ के श्री ऊदल पवार जी, डॉ देवेंद्र माकोड़े जी, विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी प्रभारी डॉ मनोज पाटनकर जी, डॉ लक्ष्मीनारायण मालवी, मधु यादव, दिलीप माटे, विनोद, पाटनकर जी के साथ साथ अतिथियों के रूप में प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा दीपक उइके, राजेन्द्र मालवीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष, राकेश अग्रवाल, कमलेश परते, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक टीम आदि उपस्थित हुए रक्तदान शिविर के समापन के अवसर पर बैतूल हरदा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री दुर्गा दास ऊइके जी उपस्थित हुए श्री दुर्गादास उइके जी ने अपने उद्बोधन में कहा की इस संस्थान की गरिमा और यहां से जुड़े रहने का अपने सौभाग्य सराहना करते हुए बताया कि यह मेरा परम सौभाग्य है कि मैं इस संस्थान से जुड़ा हूं और जुड़ा रहूंगा लगभग 18 से 20 अश्वमेध यज्ञ में हमने एक से डेढ़ माह का समय दान किया है और इस संस्थान को देश के आदर्श संस्थानों में स्थापित करने के लिए प्राण प्रण से कार्य किया यहां के समर्पित कार्यकर्ता भाई बहनों ने जो कार्य किया वह भी वंदनीय हैं इस अवसर पर सभी रक्त दान दाताओं का आदरणीय सांसद श्री डी. डी उइके जी ने तिलक लगाकर अभिनंदन किया रक्तदान शिविर के समापन कार्यक्रम में भाजपा से जिला मंत्री रंजीत सिंह नगर पालिका में सांसद प्रतिनिधि दशरथ सिंह जाट मंडल अध्यक्ष सुधा चंद्रा महामंत्री किशोर बरदे वरिष्ठ भाजपा नेता रविंद्र पांसे सेक्टर प्रभारी प्रकाश शिवहरे कालीमाई व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश हारोड़े बागडोना व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश बत्रा एवं गायत्री परिवार के अन्य स्वयंसेवक और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।