""घोड़ाडोंगरी ने किया शाल श्रीफल भेंट कर माना सांसद दुर्गादास उइके का आभार


घोड़ाडोंगरी में रेल्वे ओवर ब्रिज की स्वीकृति मिलने पर ""युवा आदिवासी विकास मंच



घोड़ाडोंगरी - घोड़ाडोंगरी में बहुप्रतीक्षित रेल्वे ओवर ब्रिज की स्वीकृति मिलने पर युवा आदिवासी विकास मंच घोड़ाडोंगरी द्वारा मंगलवार को लोकसभा के सांसद दुर्गादास उइके का शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत कर आभार माना युवा आदिवासी विकास मंच के कमलेश परते,पवन वट्टी,दीपक धुर्वे,राकेश उइके,पवन धुर्वे, राजेन्द्र धुर्वे, श्रवण धुर्वे, दीपेश धुर्वे, तातू उइके,ने शाल श्रीफल भेट कर सांसद का आभार मानते हुए क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात बताया



कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्र के विधायक ब्रम्हा भलावी,पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके जी,पूर्व विधायक गीता उइके जी,मंगल सिंग धुर्वे जी, गंगा उइके जी,विशाल बतरा जी,राजेश महतो जी,राजेन्द्र मालवीय जी,प्रशांत गावंडे जी,नरेंद्र मिश्रा जी, नरेंद्र महतो जी ,सुशीला धुर्वे जी जनपद सीईओ दानिश खान जी,एसडीओपी श्री चौधरी जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे