मध्यप्रदेश जल और भूमि प्रबंधन द्वारा जल जंगल और जमीन हेतू जिला बैतूल को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया है


प्रदेश विकास में जिला खनिज फाउंडेशन की भूमिका और संभावना विषय पर वेबिनार सांसद श्री दुर्गादास उइके जी हुए शामिल दिए सुझाव


जल और भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी) और इंडियन नेशनल एसोसिएशन ऑफ द क्लब ऑफ रोम दिल्ली द्वारा वेबीनार आयोजित किया गया । इस वेबिनार में बैतूल हरदा-हरसूद- सांसद श्री दुर्गादास उइके जी शामिल हुए। उल्लेखनीय हैं की द इंडियन नेशनल एसोसिएशन ऑफ द क्लब रोम के सहयोग से मध्यप्रदेश जल और भूमि प्रबंधन द्वारा जल जंगल और जमीन हेतू जिला बैतूल को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया है इसके लिए सभी का आभार व्यक्त किया और यह परियोजना जिला खनिज प्रतिष्ठा न डीएमएफ बैतूल और जिला पंचायत के सहयोग से संचालित की जा रही है । सांसद श्री डी. डी उइके जी ने वेबिनार में चर्चा के मुख्य बिंदु पर अपने विचार साझा किए।


1. एक सर्वांगीण क्षेत्रिय विकास और आत्मनिर्भर ग गांव के लिए डीएमएफ की भूमिका की खोज करना।


2.जिला खनिज का इष्टतम उपयोग


3.राष्ट्रीय मानकों के साथ विभिन्न विभागों और थीम वार संकेतक मैपिंग की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए जिला खनिज फाउंडेशन के अभिसरणअवसर।


4. शिक्षाविदों, थिंक टैंक और सिविल सोसाइटी के विचारों को समायोजित करते हुए नवाचारों को बढ़ावा देने और प्राथमिकता देने के लिए रणनीतिक


5. मोबाइल ऐप के माध्यम से सभी हितधारकों की भागीदारी के लिए अवसर प्रदान करके नई अंतर्दृष्टि प्रदान करने के लिए प्लेटफार्म का विकास करना।


कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य श्री संजीव वर्मा जी निदेशक डीएमएफ खान मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली ,श्री मनोज श्रीवास्तव जी अतिरिक्त मुख्य सचिव पंचायत और ग्रामीण विकास , बैतुल कलेक्टर श्री राकेश सिंह जी, जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी जी एवं 22 डीएमएफ जिले के जिला कलेक्टर, निदेशक उपनिदेशक विज्ञान और खनन मध्य प्रदेश, जिला पंचायत सीईओ सहित डीएमएफ . से जुड़े फाउंडेशन के वरिष्ठ समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित गणमान्य व्यक्ति सभी ने अपने विचार को साझा किए।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
कण-कण में भगवान है, और अन्न का अपमान करना हमारे शास्त्रों के खिलाफ है - अंकित वर्मा जोबट अलीराजपुर
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने किया पुलिस अधिकारी को सम्मानित* *जिले के सजग परी की जिले से विदाई*