नशा कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए


संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित 



सांसद श्री डीडी उइके की अध्यक्षता में बुधवार को संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई.



बैठक में विधायक बैतूल श्री निलय डागा, कलेक्टर श्री राकेश सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्रद्धा जोशी सहित समिति सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में नशा कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए. साथ कहा गया कि जरूरत पड़ने पर ऐसे वाहन चालकों के ड्रायविंग लायसेंस भी निरस्त किए जाएं. बैठक में नेशनल हाईवे के पंखा जोड़ पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए एनएच के अधिकारियों को कहा गया. कलेक्टर ने कहा कि यहाँ दृश्यता स्पष्ट हो तथा तिराहे पर उचित संकेतक बोर्ड व प्रकाश के भी समुचित प्रबंध किए जाएं. नेशनल हाइवे पर बैतूल से शाहपुर के बीच पुल पुलियाओं व संकरे मार्ग पर समुचित रिफलेक्टर एवं संकेत बोर्ड लगाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये गये. बैठक में सांसद श्री उइके ने कहा कि समूचे जिले में वाहनों की ओव्हर स्पीडिंग पर नियंत्रण किया जाए. वाहन चालक मोबाइल उपयोग करते हुए अथवा नशे की हालत में वाहन न चलाएं इस बात पर भी सघन निगरानी हो. इस दौरान विधायक श्री निलय डागा ने हाइवे पर सघन पेट्रोलिंग किए जाने एवं रांग साइड वाहनों का संचालन नहीं होने देने की बात कही .बैठक वाहनों खासतौर पर ट्रेक्टर ट्रालियों में रिफलेक्टर लगाने एवं ट्रालियों पर वाहन पंजीयन नंबर प्लेट लगाने के निर्देश दिये गये .सांसद श्री उइके ने बैतूल नगर के अंदर उचित यातायात संकेतक एवं चौराहों पर स्मार्ट एलईडी लाइट लगाने का सुझाव दिया. उन्होंने विद्यार्थियों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. ससुन्द्रा बेरियर, फोरलेन बायपास पर स्ट्रीट लाइट चालू करने के लिए भी सांसद द्वारा निर्देश दिये गये. इसके अलावा नगर में नियम विरुद्ध मोटरसाइकिल संचालन एवं तेज आवाज में हार्न बजाने वाले चालकों पर भी नियंत्रण करने के निर्देश दिये गये. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्रद्धा जोशी ने नगर पालिका के सहयोग से नगर में व्यवस्थित हाट बाजार लगवाने की बात कही. बैठक जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाहा भी मौजूद थीं.


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है - संजय पवार
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image