ट्यूबवेल से पानी की जगह डीजल जैसा पदार्थ बहने लगा सूचना मिलते ही पुलिस मौकाए वारदात पर पहुंची

साईं खेड़ा थाना प्रभारी के साथ पीएचई विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची


बैतूल


जिला साईं खेड़ा थाना क्षेत्र मामला है बनगाव सेल ग्राम का भरी बरसात में अजीबोगरीब करिश्मा देखने को मिलाआपने बरसात के मौसम में अपने आप ट्यूबवेल से पानी उगलते हुए देखा और सुना होगा। लेकिन कोई ट्यूबेल ज्वलनशील पदार्थ उगले तो हैरानी तो होती है। आज बैतूल जिले में डीजल जैसा पदार्थ बाहर निकल रहा था जिसे देखकर ग्रामीण दंग रह गए। जिसकी सूचना पुलिस विभाग को लगी तो मौके पर पुलिस विभाग की टीम पहुंची साईं खेड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले बनगांव सेल ग्राम मैं एक बंद पड़े बोर मैं से डीजल निकल रहा है। ग्रामीणों ने दो दिन पहले देखा था डीजल जैसा पदार्थों निकलते हए, जब से लोग यंहा से कुप्पी भर भरकर ले जा रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे दिन खड़े रहने पर भी ग्रामीणों का नंबर नहीं लग रहा है। साईं खेड़ा पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो थाना प्रभारी और पीएचई विभाग की टीम बनगांव सेल ग्राम पहुंची लोगों की भीड़ यहां लगी हुई है, भारी बारिश के बाद भी लोग छाता लगाकर यहां खड़े हैं, बंद पड़े बोर में ऊपर तक पानी था। उसके बाद अपने आप डीजल आने लगा है। उसके बाद लोग हाथ डालकर डीजल निकाल रहे हैं 1


साईं खेड़ा से अखिलेश यादव की रिपोर्ट


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image