ट्यूबवेल से पानी की जगह डीजल जैसा पदार्थ बहने लगा सूचना मिलते ही पुलिस मौकाए वारदात पर पहुंची

साईं खेड़ा थाना प्रभारी के साथ पीएचई विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची


बैतूल


जिला साईं खेड़ा थाना क्षेत्र मामला है बनगाव सेल ग्राम का भरी बरसात में अजीबोगरीब करिश्मा देखने को मिलाआपने बरसात के मौसम में अपने आप ट्यूबवेल से पानी उगलते हुए देखा और सुना होगा। लेकिन कोई ट्यूबेल ज्वलनशील पदार्थ उगले तो हैरानी तो होती है। आज बैतूल जिले में डीजल जैसा पदार्थ बाहर निकल रहा था जिसे देखकर ग्रामीण दंग रह गए। जिसकी सूचना पुलिस विभाग को लगी तो मौके पर पुलिस विभाग की टीम पहुंची साईं खेड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले बनगांव सेल ग्राम मैं एक बंद पड़े बोर मैं से डीजल निकल रहा है। ग्रामीणों ने दो दिन पहले देखा था डीजल जैसा पदार्थों निकलते हए, जब से लोग यंहा से कुप्पी भर भरकर ले जा रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे दिन खड़े रहने पर भी ग्रामीणों का नंबर नहीं लग रहा है। साईं खेड़ा पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो थाना प्रभारी और पीएचई विभाग की टीम बनगांव सेल ग्राम पहुंची लोगों की भीड़ यहां लगी हुई है, भारी बारिश के बाद भी लोग छाता लगाकर यहां खड़े हैं, बंद पड़े बोर में ऊपर तक पानी था। उसके बाद अपने आप डीजल आने लगा है। उसके बाद लोग हाथ डालकर डीजल निकाल रहे हैं 1


साईं खेड़ा से अखिलेश यादव की रिपोर्ट


Popular posts
जामुन की लकड़ी का महत्त्व
Image
हर साल 1000 करोड़ का घोटाला करता है राशन माफिया
Image
मप्र की अनैतिक सरकार उड़ा रही है लोकतंत्र की धज्जियां ग्वालियर-चम्बल में हुई दलितों की उपेक्षा ! के के मिश्रा
Image
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image
सिरोंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोवर्धन उपाध्याय का लम्बी बीमारी से इलाज के दौरान निधन पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं दैनिक रोजगार के पल की वरिष्ठ सम्पादक श्रीमती परवीन खान ने दी जानकारी दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image