नव निर्माण समूह की महिला साथियों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा चलाया जागरूकता अभियान नव निर्माण समूह मस्जिद चौक पाथाखेड़ा
पाथाखेड़ा बैतूल जिला कोयलांचल क्षेत्र सारणी नगर पालिका परिषद मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सीके मेश्राम के मार्गदर्शन में कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेडा के पटेल नगर में दिनांक 25/9/2020 को नवनिर्माण स्व सहायता समूह मस्जिद चौक पाथाखेडा द्वारा जागरूकता अभियान चलाते हुएमहिलाओं को स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भर कैसे बने नवनिर्माण समूह की महिला साथियों ने क्षेत्र की महिलाओं को सुझाव दिए,
साथ ही वैश्विक महामारी के दौर में सतर्कता एवं स्वच्छता सोशल डिस्टेंस मास्क एक---जिंदगी अनेक के तर्ज पर मास्क के उपलब्धि के ऊपर आम जनमानस एवं महिलाओं को समझाइश दी, स्वरोजगार को बढ़ावा किस तरह दिया जाए..... जिसके लिए नवनिर्माण स्व सहायता समूह मस्जिद चौक पाथाखेडा ने नाश्ते का स्टॉल लगाकर समूह की महिलाओं के साथ ही साथ क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने की पुरजोर कोशिश की..... जागरूकता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नवनिर्माण स्व सहायता समूह की सभी साथी महिलाएं उपस्थित रही..... मार्गदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सी के मेश्राम नगर पालिका परिषद सारणी, मुमताज शेख अध्यक्ष, रेहाना कुरेशी सचिव, संगीता चिकाने सदस्य, तबस्सुम कुरेशी सदस्य, अनीता सदस्य, किशनी पवार सदस्य, चंदा कैथवास सदस्य नवनिर्माण स्व सहायता समूह की सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे.....