बैतूल - सांसद पुत्र योगेश उईके के नेतृत्व में युवाओ ने निकाली वाहन रैली October 21, 2020 • Mr. Dinesh Sahu शारदेय नवरात्र के पावन पर्व पर जहा चहुओर माँ भगवती के भक्तों द्वारा माता को मनाने के लिए तरह तरह के जतन किये जा रहे है।वही बैतुल-हरदा-हरसूद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री दुर्गादास उइके जी के सुपुत्र योगेश उइके ने बैतुल नगर की सुखशांति एव खुशहाली और कोरोना महामारी से बैतुल जिले सहित पूरे देश को निजात दिलाने हेतु बैतुल नगर के गर्गकोलोनी क्षेत्र से चिचोली स्तिथ जाग्रत माँ चंडी देवी दरबार के लिए वाहन रैली निकाली।वाहन रैली में युवाओं का को जोश देखते ही बन रहा था।। इस वृहद रैली का स्वागत भाजपा के ग्रामीण मंडल द्वारा जहा खेड़ी सांवलीगढ़ चौराहे पर किया गया तत्पश्चात जोगली एवं चिचोली में जय स्तंभ चौराहे पर वाहन रैली का भव्य स्वागत किया गया।। योगेश उइके जी ने बताया कि इस महामारी के दौर में समस्त युवाओ द्वारा माँ चंडी से यह प्रार्थना की गई कि वह हमारे क्षेत्र को सुखशांति प्रदान करे।। रैली सर्वप्रथम गर्ग कॉलोनी से प्रारंभ हुई जिस के पश्चात माँ चंडी दरबार मे ध्वज चढ़ाने के बाद सभी युवा हरदू ग्राम स्तिथ माँ झुलेवाली के दरबार मे अर्ज़ी लगाने पहुचे।। चिचोली के मनीष सोनी जी,प्रद्युम्न उइके जी एव समस्त कार्यकर्ताओ द्वारा इस विशाल वाहन रैली में उपस्थित हुए सभी युवाओ के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।। इस अवसर पर कान्तु प्रजापति,अंशुल राजपूत,प्रवीण वराठे,सागर शेषकर,सुदर्शन पंडोले, संदीप गुप्ता,जुबेर पटेल इत्यादि उपस्तिथ रहे।। एवं सफलतम कार्यक्रम कान्तु प्रजापति जी एवं अंशुल राजपूत जी द्वारा सभी का आभार माना गया।।