झारखण्ड प्रदेश शौंडिक (सूड़ी) समाज के कोषाध्यक्ष सह संस्थापक सदस्य श्री प्रणय चौधरी का कोरोना महामारी से कल देर शाम को निधन हो गया October 23, 2020 • Mr. Dinesh Sahu अंतिम संस्कार आज मुक्तिधाम हरमू में सम्पन्न हुआ, जिन्हें उनके पुत्र प्रतीक चौधरी ने मुखाग्नि दी।झारखंड से राकेश शौण्डिक की खबर -श्री चौधरी का अकस्मात गुजर जाना समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है, जिसकी भरपाई कदापि संभव नही है। उनके परिवार के लिए तो असह्य घड़ी है जो अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र तथा 2 पुत्रियां छोड़ गए हैं । इतना कम उम्र में उनका गुजरने से परिवार के हर सदस्य एवम समाज के हरेक सदस्य मर्माहत एवं गमगीन है। उनकी चिकित्सा 1 अक्टूबर 2020 से पल्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में चल रहा था एवं उन्हें प्लाज़्मा भी चढ़ाया गया था । गहन चिकित्सा के बावजूद भी वे ठीक नही हो सके । वे काफी सामाजिक व्यक्ति थे जो झारखण्ड प्रदेश शौंडिक (सूड़ी) समाज के संस्थापक सदस्यों में से एक एवं उसके कोषाध्यक्ष सहित कई संस्थाओं से भी जुड़े हुए थे जिसमें लायंस क्लब ईस्ट, मार्बल एसोसिएशन , हैहय समाज लोहरदगा और झारखंड प्रदेश कलवार कल्याण सभा के उपाध्यक्ष इत्यादि प्रमुख है। वे मार्बल एवं रियल स्टेट के व्यवसाय से जुड़े हुए थे। मूलतः वे लोहरदगा के निवासी थे परंतु उनका निवास वर्षो से पहाड़ी लेन अवस्थित अपने मकान में था। उनका इस तरह समय चले जाना अपनी समाज के प्रति कर्तव्य निष्ठा अस्पष्ट वार्तालाप निष्पक्षता दूसरे के साथ हमेशा शांतिपूर्ण वार्ता करके सामंजस्य स्थापित करना यह सब इनकी प्रमुख विशेषताओं में से थी हिना के चले जाने से पूरे समाज के मुंह से कोई शब्द नहीं बल्कि आंखों से झर झर आंसू बहा रहा है आज मानो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शब्द मुख नहीं आंख बोल रहे हो अपने समाज के अलावे दूसरे समाज अन्य कई संस्थाओं में इनका बहुत अच्छा पकड़ था हर जगह इन्हें सम्मानित किया जाता था इस तरह मानो ईश्वर ने अपने समाज के बीच से प्रकाश को छीन कर के पूरे अंधेरा ला दिया जिसकी भरपाई सदियों तक नहीं की जा सकती उन्होंने अपने समय में बहुत सारे सपने देखें कुछ सपना उनका अधूरा रह गया इस तरह उनके अधूरे सपने को हम सब मिलकर पूरा करने का प्रयास करेंगे उनके बताए हुए रास्ते समझाएं गए तरीकों के द्वारा अपना गुरु मंत्र मानकर आगे बढ़ते हुए अपने समाज को साथ में लेकर चलते हुए उनकी सपनों का साकार करेंगे जिससे कार्य को करने से उनकी आत्मा को शांति प्रदान होगी इस तरह हम सब भगवान से प्रार्थना करते हैं हे प्रभु ऐसी पवित्र आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे