दुर्गा उत्सव पर मतदाताओं को 10 हजार रूपये देने की बात का वीडियो हुआ वायरल
भोपाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा और मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने आज प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी एक शिकायत में शिवपुरी जिले की करेरा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी जसवंत जाटव पर आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। नेताद्वय ने शिकायत में कहा है कि भाजपा प्रत्याशी जसवंत जाटव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैजिसमें वे करेरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को प्रलोभन देने की बात कर रहे हैं और उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए धमका भी रहे है। सलूजा एवं गुप्ता ने बताया कि वायरल हुए वीडियों में मतदाताओं को दुर्गा महोत्सव के नाम पर 10000 रूपये की राशि देने की बात करेरा विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी जसवंत जाटव कह रहे हैं और साथ ही भाजपा के नारे लगवा कर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील भी कर रहे हैंसाथ ही उन्हें धमका भी रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी का यह कृत्य क्षेत्र के मतदाताओं को पूरी तरह से प्रलोभन व धमकाने के साथ-साथ आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। वीडियों में उनके साथ कोलारस के भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी नजर आ रहे हैं। नेताद्वय ने निर्वाचन पदाधिकारी से उक्त वीडियो की जांच करवा कर भाजपा प्रत्याशी जसवंत जाटव पर आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।