*कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान October 16, 2020 • Mr. Dinesh Sahu स्वर्गीय मधुकरराव आकोटकर के निवास स्थान पर भारत माता चौक सौंसर पूनम अंकुर छाबड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष जस्टिम फॉर छाबड़ा संघठन द्वाराछिंदवाड़ा - कोरोना वायरस बैरियर का सम्मान प्रमाण पत्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता समाज सेवी डॉ आर. एन. खंडाईत सौंसर के हस्ते कोरोना वायरस प्रमाण पत्र से सभी युवा योद्धाओं को सम्मान प्रमाण पत्र देकर फूल मालाओं से स्वागत कर सम्मानित किया गया ।* *जिसमें प्रमुख रूपसे पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष सुनील भांगे , राजीव गांधी ऑल इंडिया कांग्रेस के प्रदेश सचिव अरविंद डाहाके , युवा नेता प्रदीप इंगोले , विनोद बागड़े , अनमोल आकोटकर नीलेश खंडाईत , सुधाकर चौरे , चक्रधर ठाकरे , आदि इनके द्वारा कोरोना वायरस काल से लेकर आज दिनांक तक कोरोना के निर्देशों का समय समय पर पालन कर जागरूकता निभाई ।* *पूनम अंकुर छाबड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष जस्टिस फॉर छाबड़ा संघठन और से आपको कर्मवीर योद्धा सम्मान प्रमाण पत्र देते हुये अपने आपको गौरवाविन्त महसूस करते हुऐ आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।* 💐💐💐💐💐💐💐💐 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻