कोयला खदान सेवानिवृत कर्मचारी वेल्फेयर समिति की बेठक मे सभी पदाधिकारी एवं सदस्यो ने सर्वसम्मति से एवं हर्ष व्यक्त करते हुयेए संस्था के प्रवक्ता पद हेतू श्री वीरेंद्र झा (पत्रकार) की नियुक्ति पर सहमति जताई
बैतूल ( जिला प्रतिनिधि) पाथाखेड़ा कोयलान्चल क्षेत्र मे सेवानिवृत कोलकर्मियो द्वारा निर्मित कोयला खदान सेवानिवृत कर्मचारी वेल्फेयर समिति की बेठक मे सभी पदाधिकारी एवं सदस्यो ने सर्वसम्मति से एवं हर्ष व्यक्त क संस्था के प्रवक्ता पद हेतू श्री वीरेंद्र झा (पत्रकार) की नियुक्ति पर सहमति जताई संस्था के अध्यक्ष श्री योगेन्दर नाथ सिंह ने समिति के अनुसंसा पर कोयला खदान सेवानिवृत कर्मचारी वेलफेयर समिति के प्रवक्ता पद पर श्री वीरेंद्र झा (पत्रकार) को नियुक्ति दी। वीरेंद्र झा (पत्रकार) के प्रवक्ता बनने पर कोयलान्चल क्षेत्र मे हर्ष व्याप्त ।