बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज


बैतूल -:  बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज संसदीय क्षेत्र क्रमांक 29 बैतूल, हरदा, हरसूद,  के आम जनता की समस्याओं को देखते हुए अब बैतूल जिला मुख्यालय पर सांसद सेवा केंद्र का



दिन शुक्रवार 06 नवंबर को शुभारंभ होने जा रहा है यह कार्यालय जिला पंचायत अध्यक्ष के निवास के समीप स्थित है आज प्रातः 11:00 बजे भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, सांसद दुर्गादास डीडी उईके, विधायक योगेश पंडाग्रे, जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, द्वारा पूजनकर विधिवत कार्यालय का शुभारंभ करेंगे सांसद केंद्र के बेतूल जिला मुख्यालय पर प्रारंभ होने से प्रतिदिन आम लोगों की समस्याओं को सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सांसद स्वयं सुनेंगे साथ ही यथोचित समाधान करेंगे । वही आम जनता के लिये इस कार्यालय में संपर्क हेतु लेण्डलाईन दूरभाष नंबर 07141 - 232600 उपलब्ध कराया गया है ।