बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन


श्री डागा जी के निधन से मैं स्तब्ध हूँ। श्री डागा जी के सानिध्य में मुझे 1997 कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने का अवसर मिला था। वे बहुत ही मिलनशार नेता थे। बैतुल जिले के सम्पनं नागरिकों में एक होने के बावजूद भी ये सम्पनंता बाधक नही बनीवे बहुत ही सरल स्वभाव के राजनेता थे। उनके निधन पर पदाधिकारी गढ एंव कार्यकर्ता के तरफ से श्रधांजली ईश्वर उनकी आत्मा को परिवार को इस दुखद परिस्थिति की सामना करने के शक्ति प्रदान करें



दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल


बैतुल के पूर्व विधायक एंव कांग्रेस के वरिष्ट नेता श्री विनोद डागा जी का हद्याघात से निधन हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री डागा जी को आज सुबह हद्याघात हुआ था जिसकी वजह से उन्हें बैतुल के राठी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया । जैसे ही उनके निधन की खबर शहर एंव जिलें में फैली सम्पूर्ण शहर एंव जिला शोकाकुल हो गया, श्री डागा जी कांग्रेस के विधायक रहे है एंव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष के पद पर भी रहे है। डागा जी के निधन पर जिले के समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता उनके निवास कोठी बाजार बैतुल पहुचने लगे है। उनके इस निधन पर प्रदेश के वरिष्ट कांग्रेसी नेताओं ने अंधाजली अर्पित कि है


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है - संजय पवार
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image