3 माह (मार्च,अप्रैल एवं मई) का राशन एक बार में ही प्राप्त हो सकेगा

झाबुआ/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार पात्रतापर्चीधारी परिवारो के हित को देखते हुए मार्च माह से हितग्राहियों को 03 माह मार्च, अप्रैल, एवं मई की राशन सामग्री एक साथ वितरण करने के निर्देश दिये गये है। विभाग के अनुसार सस्ती दर पर राशन सामग्री प्राप्त करने वाले 2 लाख 28 हजार 656 परिवार है जिन्हे 01 मार्च से 03 माह का राशन प्राप्त हो सकेगा। हितग्राही को 03 माह में एक ही बार राशन प्राप्त करने हेतु उचित मूल्य दुकान पर आना पड़ेगा। सभी पात्रतापर्चीधारियों परिवारो से आव्हान किया गया है कि वे सस्ती दर पर राशन प्राप्त करने के लिये सामग्री भण्डारण के लिये बारदाना, राशि एवं परिवहन की व्यवस्था के साथ शासन की इस अतिमहत्वपूर्ण योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करे। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु उचित मूल्य दुकान पर इस बाबत सूचना प्रदर्शित करने हेतु विक्रेता को निर्देशित किया गया।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image