दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेल रतन लाल भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रतन अपने अधिकारियों को बचाते हुए गंभीर रूप घायल हो गए, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. द इंडियन एक्सप्रेस ने समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से लिखा है कि गृहमंत्री अमित शाह ने रतन लाल की पत्नी को ख़त लिखकर उन्हें सांत्वना दी है. रिपोर्ट के मुताबिक़ शाह ने ख़त में लिखा, "आपके बहादुर पति एक ज़िम्मेदार पुलिसकर्मी थे, जिन्होंने गंभीर चुनौतियों का सामना किया. उन्होंने अपने देश की सेवा करते हुए सबसे बड़ा बलिदान दिया है. मैं ईश्वर से आपको इस कष्ट को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं." मंगलवार को दिल्ली पुलिस चीफ़ अमूल्य पटनायक, दिल्ली के एलजी अनिल बैजल, गृह मंत्रालय के राज्यमंत्री नित्यानंद राय और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने रतन लाल को श्रद्धांजलि दी.
गृहमंत्री अमित शाह ने रतन लाल की पत्नी को ख़त में क्या लिखा?: प्रेस रिव्यू
• Mr. Dinesh Sahu