डिंडोरी/ प्रदेश सरकार की इन्दिरा गृह ज्योति योजना में 100 यूनिट तक की बिजली खपत करने पर 100 रूपये तक बिजली बिल जमा करने की सुविधाए दी गई है। अब बिजली उपभोक्ताओं के कम बिजली बिल आ रहे हैं, जिससे उन्हें भारी भरकम बिजली बिल चुकाने के झंझट से मुक्ति मिल गई है। श्रीमति बसंती बाई निवासी ग्राम सुबखार जिला डिंडौरी का बिजली बिल 100 रूपये आने पर वह प्रसन्न है। उसने बताया कि पहले उसका बिजली बिल छ: सौ या सात सौ रूपये आ आता था। उसे भारी भरकम बिजली बिल की राषि जमा करने में बहुत कठिनाई होती थी। अब इन्दिरा गृह ज्योति योजना के तहत उसे कम राषि का बिजली बिल मिल रहा है। इससे वह बहुत प्रसन्न है।
इंदिरा गृह ज्योति योजना से कम बिजली बिल पाकर बसंती बाई खुश हुई "खुशियों की दास्तान"