जन सुनवाई में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने सुनी आवेदकों की समस्याएं और शिकायतें

अलिराजपुर प्रति मंगलवार अनुसार होने वाली जन सुनवाई में कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने आवेदकों की समस्याओं और शिकायतों को सुना। उन्होंने जन सुनवाई कक्ष में आवेदकों की समस्याओं और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जन सुनवाई में 40 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। _ इस जनसुनवाई में उर्मिला पति दगडु ने आवेदन दिया कि उसकी आयु 60 वर्ष है और उसके परिवार में एक पौते के अलावा कोई नहीं जो कि मानसिक रूप से थोडा कमजोर है उसके पालन पोषण में काफी परेशानी आती है इसका ईलाज करवाया जाए। इस समस्या पर श्रीमती गुसा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को बच्चे का तुरंत स्वास्थ्य परिक्षण करने के निर्देश दिए ग्राम जवानिया के निवासी ने इस जनसुनवाई में आवेदन दिया कि ग्राम के कामत फलिए विगत कई वर्षा से पीने के पानी की समस्या है दूर दरा से फलिए के लोगों को पानी लाना पड़ता है फलिए में हैण्डपम्प खन्न करवाया जावे। इस समस्या की जाँच कर निराकरण करने के लिए संबंधित विके अधिकारीयों को निर्देश दिए।