एक दुकानदार एवं पाँच व्यक्तियों पर स्पॉट फाइन June 10, 2020 • Mr. Dinesh Sahu बैतूल ( *वीरेंद्र झा* ) प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार श्री ओमप्रकाश चोरमा एवं नायब तहसीलदार सुश्री स्मिता देशमुख द्वारा मंगलवार 09 जून को गंज बाजार में एक समय में एक दुकान के अंदर अनुमत व्यक्तियों से अधिक व्यक्ति पाये जाने पर एक दुकानदार से एक हजार रूपए तथा बाजार में बिना मास्क के घूम रहे कुल पाँच व्यक्तियों से प्रति व्यक्ति 100 रूपए, इस प्रकार कुल 500 रूपए स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई। स्पॉट फाइन की कुल राशि 1500 रूपए वसूल की गई।