बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।


बैतूल -: घोडाडोंगरी -: पिपरी -: बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।



कैमरामैंन केशव राव जमाठे के साथ  आशीष पेंढारकर की खबर 



कल सुबह शाहपुर-चोपना मार्ग में तवा नदी पर बने पुल से लोहे की सरिया से भरे ट्रक के गिरने से पाच मजदुर समेत ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी दिन भर प्रशासन की ओर से मृतकों के शव को निकालने व परिजनों को सूचना करने शव के पोस्टमार्टम करने की कार्यवाही चलती रही इसकी सूचना जैसे ही क्षेत्रीय सांसद  दुर्गादास उईके को लगी उन्होंने रात को ही अधिकारियों से बात कर रात में परिजनों से मिलने इच्छा जाहिर की व उन्हें तुरंत आर्थिक सहायता देकर सम्बल प्रदान करने का सोचा सांसद दुर्गादास उईके  रात 9:00 बजे घोड़ाडोंगरी पहुंचे उनके साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी दानिश अहमद खान, घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी रवि शाक्य, समेत भाजपा नेता राजेंद्र मालवीय, दीपक उईके, राकेश अरोरा, कान्हावाड़ी सरपंच कमलेश परते,पूर्व सरपंच नरेंद्र उईके परिजनों से मिलने ग्राम पंचायत कान्हावाड़ी के ग्राम पिपरी पहुंचे उन्होंने मृतकों के परिवार को तुरंत 5-5 हजार रुपये की राशि देकर संबल प्रदान किया साथ ही जल्द से जल्द राष्ट्रीय सहायता कोष से 20-20 हज़ार की राशि दिलवाने की बात कही *संवेदनशील सांसद के रूप में दिखे दुर्गादास उईके* सांसद को इतना सरल रूप व सक्रियता के साथ पहुंचता देख ग्राम का हर व्यक्ति अचंभित था ग्रामीणों का कहना है कि आज हमने पहली बार ऐसा नेता देखा जो घटना होने के तुरंत बाद हमारे बीच हमसे मिलने पहुंचा यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। तत्पश्चात सांसद श्री दुर्गादास उइके सोमवार रात हुए पांडरा ग्राम के पास सड़क हादसे में गंभीर रूप से घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती सुभाष उर्फ बबलू वरकडे पिता समलु वरकडे निवासी सालीढाना जिसका कि कल शाम ही निधन हो गया उसकी सूचना सांसद जी को जैसे ही लगी उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की व उन्हें भी 5 हज़ार की आर्थिक सहायता तुरंत प्रदान की *मृतकों के परिजनों को सहायता राशि* बैतूल, 17 नवम्बर 2020 कलेक्टर,  राकेश सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को घोड़ाडोंगरी तहसील के अंतर्गत चोपना के पास तवा नदी में ट्रक दुर्घटना में वाहन चालक सहित मृत छ: लोगों के परिजनों को 15-15 हजार रूपए राहत राशि के प्रकरण तैयार कर स्वीकृत किए जा रहे हैं। इसके अलावा दुर्घटना में मृत घोड़ाडोंगरी तहसील के पीपरी गांव निवासी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले पांच मजदूरों के परिवारों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत 20-20 हजार रूपए की सहायता राशि मंजूर की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बैतूल में दुर्घटना में मजदूरों की मृत्यु पर दु:ख व्यक्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैतूल जिले के चोपना क्षेत्र में तवा नदी में ट्रक के गिर जाने से 6 मजदूरों की मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक श्रमिकों के परिजनों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की। उन्होंने बैतूल जिला प्रशासन को मृतक श्रमिकों के परिवार को राहत सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। 


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image