जिले के स्थानीय निकायों नगरीय निकाय/पंचायत के मास्टर

ट्रेनर्स के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 2 मार्च को


छिन्दवाड़ा।  म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में एक जनवरी 2020 की स्थिति में स्थानीय निकायों की सतत् पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत आगामी 2 मार्च को दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के स्थानीय निकायों नगरीय निकाय/पंचायत के दो-दो मास्टर ट्रेनर्स के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इन मास्टर ट्रेनर्स को आयोग द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा 2 मार्च को प्रशिक्षित होने वाले मास्टर ट्रेनर्स आगामी 3 से 5 मार्च के मध्य अपने नगरीय निकाय/ख स्तर के प्राधिकृत कर्मचारियों को फोटोयुक्त मतदाता सूची के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण प्रदाय करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थान निर्वाचन) ,ॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा जिले के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (नगरपालिका/पंचायत) एवं राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरीय निकाय को निर्देश गये है कि अपने नगरीय निकाय और खं, स्तर से दो-दो मास्टर ट्रेनर्स को आगामी 2 मार्च को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्धारित समय और स्थल पर प्रशिक्षण के लिये भेजे