हरदा। आज 26 फरवरी 2020 को बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर महिला बाल विकास की टीम एवं चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा मौके पर ग्राम हंण्डिया पहुँचकर बाल विवाह रोका गया। मार्कशीट के अनुसार बालिका की जन्म तिथि 12 मार्च 2005 है, जबकि बालक की उम्र लगभग 26 वर्ष है। दोनो के माता-पिता ने आज बाल कल्याण समिति कार्यालय हरदा पहुँचकर पंचनामा पर हस्ताक्षर किये एवं बाल विवाह नही करने के लिये तैयार हो गये
महिला एवं बाल विकास तथा चाईल लाईन की टीम ने रोका बाल विवाह