ऊर्जा मंत्री द्वारा ग्राम चमरगवां में विद्युत सब-स्टेशन लोकार्पित


भोपाल :ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने मुरैना जिले में विकासखण्ड कैलारस के ग्राम चमरगवां में 33/11 के.व्ही. विद्युत उप-केन्द्र का लोकार्पण किया। विद्युत उप-केन्द्र का निर्माण एक करोड़ 22 लाख 77 लाख की लागत से करवाया गया है। श्री सिंह ने कहा कि विद्युत उप-केन्द्र के स्थापित हो जाने से 11 गाँव के वोल्टेज की समस्या दूर हो जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे लगभग 4700 घरेलू एवं 2800 कृषि विद्युत उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि विद्युत बिलों को सुधारने के लिये कैम्प लगाये जायें। उन्होंने कहा कि ग्राम खेरली, चिन्नोनी, चम्बल और निरार माता में 3 विद्युत उप-केन्द्र स्वीकृत किये जायेंगे। पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि ग्राम चमरगवां का नाम परिवर्तित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आवारा गौ-वंश को सुरक्षित रखने के लिये गौ-शालाएँ बनाई जा रही हैं। मुरैना जिले में अब तक 30 और प्रदेश में 1000 गौ-शालाएँ बनकर तैयार हो गई हैं। इसके साथ ही 3000 नई गौ-शालाएँ भी स्वीकृत की गई हैं। इस मौके पर विधायक श्री बैजनाथ सिंह कुशवाहा एवं अन्य जन-प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। इस दौरान ग्रामीणजन उपस्थित थे।


Popular posts
18 दिन के महाभारत युद्ध ने* *द्रौपदी की उम्र को* *80 वर्ष जैसा कर दिया था...*
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image