सहारनपुर*  *वरिष्ठ पुलिस (अधीक्षक) दिनेश कुमार पी जनपद सहारनपुर के सभी पत्रकारों,यूवाओ,आमजन,से अपील करते हुवे कहा कि अफ़वाहों से बचे


*सहारनपुर* 
*वरिष्ठ पुलिस (अधीक्षक) दिनेश कुमार पी जनपद सहारनपुर के सभी पत्रकारों,यूवाओ,आमजन,से अपील करते हुवे कहा कि अफ़वाहों से बचे उन्होंने कहा कि कुछ समाज विरोधी तत्व सोशल मीडिया,प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया,आदि के माध्यम लोगों की भावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे है उन्होंने कहा की दिल्ली, अलीगढ़,की हिंसा के बाद तरह तरह की अफ़वाहें फैलायी जा रही है उससे बचे उन्होंने कहा की सहारनपुर का हिंदू,और मुस्लिम, बहुत समझदार है जनपद में पूरी  तरह शांति है उन्होंने जनपदवासियो को संदेश देते हुवे कहा की सहारनपुर पुलिस सभी की जानमाल कि सुरक्षा के प्रति संकल्पित है (24) घंटे सभी की सुरक्षा के लिए तैयार है अफ़वाहें फैलाने वाले रडार पर है ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी*