अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कुछ विटामिन लेने चाहिए - दुर्गेश शर्मा प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी

आदरणीय बन्धुबर
 मेने मेरे व्यक्तिगत डॉक्टर जिन पर मुझे काफी भरोसा है। वे काफी सीनियर डाॅक्टर हैं से  सलाह ली उन्होंने मुझे कुछ ऐसा कहा कि अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कुछ विटामिन लेने चाहिए।
जो निम्नलिखित हैं । मेने प्रारंभ कर दिया है। आपको भी अवगत करा रहा हूं। उचित लगे तो आप भी प्रारंभ करें।
लगे तो अपने परिचित डॉ. से सलाह ले लीजिए।


आपका भाई दुर्गेश शर्मा


1.  विटामिन सी और 
2 . जिंक 
रोज एक एक गोली विटामिन सी और जिंक के लिए
(सी और जिंक का कम्बाइंड भी  आता है मेने वहीं लिया है)
3. D 3 विटामिन डी है एक पेकेट मे चार टेबलेट आती है एक हफ्ते में एक खानी 
3.  विटामिन ई की टेबलेट रोज एक विटामिन ई के लिए


ये शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं। डॉ से चर्चा करी थी उन्होंने बताया लेना चाहिए। 


आज शरीर की प्रतिरोधक क्षमता के लिए आवश्यक


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image